IND vs SA Live Score: भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, बेहद रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sat, 29 Jun 2024-11:33 pm,

India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: भारत और दक्षिण अफ्रीका बारबाडोस में टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जा रहा है. इस मुकाबले पर हर किसी की नजर है. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में अजेय रही हैं. फैंस को उम्मीद है कि फाइनल की भिड़ंत बेहद रोमांचक होगी.

India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: टी20 विश्व कप का फाइनल बारबाडोस में रात 8 बजे से खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. साथ ही दोनों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही काफी दुरुस्त है. हालांकि आंकड़ों में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से आगे है. दोनों के बीच टी20 विश्व कप में 6 मैच हुए हैं जिनमें भारत ने 4 और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच जीते हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी भारतीय टीम 26 में से 14 बार जीती है जबकि दक्षिण अफ्रीका 11 मुकाबले ही जीत सकी है.


मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि पावरप्ले में भारतीय टीम को तीन झटके लगे. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला. अक्षर पटेल ने एक तरफ से तेजी से रन बटोरे लेकिन वह रन आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए शिवम दुबे ने विराट कोहली का बखूबी साथ दिया और उन्होंने भी कुछ बड़े शॉट लगाए. इस बीच विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हुआ. हालांकि विराट ने धीमा क्रिकेट खेला लेकिन इसके बाद उन्होंने भी रफ्तार पकड़ी. विराट ने 76 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने 47 रन और शिवम दुबे ने 27 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य है.

नवीनतम अद्यतन

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: दक्षिण अफ्रीका को 6 बॉल में चाहिए 16 रन

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: दक्षिण अफ्रीका को 18 बॉल में चाहिए 22 रन

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: हेनरिक क्लासेन का तेजतर्रार अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका को 24 बॉल में चाहिए 26 रन

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोरः 109-4

    हेनरिक क्लासेनः 26
    डेविड मिलरः 1

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोरः 81-3

    क्विंटन डिकॉकः 30
    हेनरिक क्लासेनः 8

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: ट्रिस्टन स्टब्स 31 रन बनाकर आउट, अक्षर पटेल ने लिया विकेट

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: 5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोरः 32-2

    क्विंटन डिकॉकः 15
    ट्रिस्टन स्टब्सः 7

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, रीजा हेंड्रिक्स 4 रन बनाकर आउट, बुमराह ने लिया विकेट

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: 1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोरः 6-0

    क्विंटन डिकॉकः 1
    रीजा हेंड्रिक्सः 4

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोरः 176-7

    हार्दिक पांड्याः 5
    रविंद्र जडेजाः 2

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: शिवम दुबे 27 रन बनाकर आउट

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: विराट कोहली 76 रन बनाकर आउट

    18.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 163-5

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: 18 ओवर के बाद भारत का स्कोरः 150-4

    विराट कोहलीः 64
    शिवम दुबेः 22

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: विराट कोहली का अर्धशतक पूरा, 48 बॉल में बनाए 50 रन

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 118-4

    विराट कोहलीः 46
    शिवम दुबेः 9

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: अक्षर पटेल 47 रन की अहम पारी खेलकर हुए रन आउट

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को संभाला, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 75-3

    विराट कोहलीः 36
    अक्षर पटेलः 26

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: विराट कोहली और अक्षर पटेल क्रीज पर, 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 39-3

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: भारत को एक और झटका, सूर्यकुमार यादव भी आउट

     

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: रोहित के बाद ऋषभ पंत भी आउट, महाराज ने एक ओवर में दो विकेट लिए

  • India vs South Africa T20 World Cup 2024 Score: रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट, केशव महाराज ने लिया विकेट

  • भारत की प्लेइंग इलेवन
    भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

  • दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
    दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी

  • भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
    रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीता और बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

  • राहुल द्रविड़ मैदान का निरीक्षण करते हुए
    भारत के कोच राहुल द्रविड़ को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पिच की स्थिति का निरीक्षण करते हुए देखा जा सकता है, जो निश्चित रूप से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप फाइनल के अंतिम भाग्य को तय करने में बड़ी भूमिका निभाएगा. द्रविड़ इस टूर्नामेंट के अंत में अपनी भूमिका से हटने वाले हैं, वह विश्व कप के साथ अपने कार्यकाल का विजयी अंत करना चाहेंगे.

  • खिलाड़ी वार्मअप कर रहे हैं
    बारबाडोस में मौसम साफ दिख रहा है, जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक्शन से भरपूर टी20 विश्व कप फाइनल की उम्मीद कर रहे क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है. केंसिंग्टन ओवल से बेहतर नजारा देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों पक्षों के खिलाड़ी अब मैदान पर उतर चुके हैं और बड़े मैच के लिए वार्मअप कर रहे हैं.

  • कोहली बनाम रबाडा, बारबाडोस
    कोहली का फॉर्म खराब रहा है, उन्होंने सात मैचों में 10.71 की औसत से केवल 75 रन बनाए हैं. उन्हें रबाडा से कड़ी चुनौती मिलेगी, जिन्होंने आठ मैचों में 5.88 की प्रभावशाली इकॉनमी के साथ 12 विकेट लिए हैं. रबाडा ने 13 टी20I पारियों में कोहली को चार बार आउट किया है और केवल 51 रन दिए हैं.

  • प्रोटियाज 33 साल के दर्द को खत्म कर सकते हैं
    India vs South Africa Live Score, T20 World Cup 2024 Final, IND vs SA: उनके अच्छे दोस्त विराट कोहली भले ही फाइनल में खेल रहे हों, लेकिन एबी डिविलियर्स को इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि वह किसे ट्रॉफी उठाते देखना चाहते हैं. यह महान खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप में चल रहे बुरे दौर को देख चुका है, जिनमें सबसे प्रमुख 2015 विश्व कप था और अब उनके पास अपने देश को एक बड़ी ट्रॉफी उठाते देखने का मौका है.

  • सौरव गांगुली ने विराट कोहली का समर्थन किया
    India vs South Africa Live Score, T20 World Cup 2024 Final, IND vs SA: पूर्व भारतीय कप्तान ने विराट कोहली को लेकर बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि आज उनका(कोहली) दिन अच्छा रहने वाला है. गांगुली ने कहा, 'कोहली, तेंदुलकर, द्रविड़ जैसे लोग भारतीय क्रिकेट के लिए संस्था हैं. तीन-चार मैच उन्हें कमजोर खिलाड़ी नहीं बनाते. फाइनल में उन्हें बाहर मत करिए.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link