KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: कोलकाता ने तीसरी बार जीता आईपीएल का खिताब, 8 विकेट से हैदराबाद की दी पटखनी

KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले को कोलकाता ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ कोलकाता आईपीएल के इतिहास में करीब 10 सालों बाद तीसरी बार चैंपियन बन गई है.

नई दिल्लीः KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले को कोलकाता ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ कोलकाता आईपीएल के इतिहास में करीब 10 सालों बाद तीसरी बार चैंपियन बन गई है. पिछली बार कोलकाता ने साल 2010 में खिताब जीता था. मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन कप्तान पैट कमिंस का यह फैसला आज उनकी टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ. 


हैदराबाद की शुरुआत रही खराब 
क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 18.3 ओवर में ही मजह 113 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान कप्तान पैट कमिंस 19 गेंदों में 24 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे. वहीं, एडन मार्करम ने 23 गेंदों में 20 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंदों में 16 रन, नीतीश रेड्डी ने 10 गेंदों में 13 रन, तो राहुल त्रिपाठी ने 9 रन बनाए. वहीं, कोलकाता की ओर आंद्रे रसेल ने काफी शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए.


26 गेंदों में 52 रनों की खेली धुआंधार पारी
इसके अलावा मिचेल स्टॉर्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ति ने 1-1 विकेट चटकाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. इस दौरान केकेआर की ओर से वेंकेटेश अय्यर ने 26 गेंदों में नाबाद 52 रनों की धुआंधार पारी खेली.

नवीनतम अद्यतन

  • नई दिल्लीः KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले को कोलकाता ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ कोलकाता आईपीएल के इतिहास में करीब 10 सालों बाद तीसरी बार चैंपियन बन गई है. 

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: बता दें कि आईपीएल में अभी तक दोनों टीमें कुल 27 बार भिड़ी हैं. इनमें 18 मैचों के नतीजे केकेआर के पक्ष में रहे हैं. वहीं,सिर्फ 9 मैचों के ही नतीजे एसआरएच के पक्ष में रहे हैं. केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 228 रन है जबकि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है. 

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद शानदार हुई है. टीम 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना चुकी है. अब केकेआर को मुकाबला जीतने के लिए 54 रनों की दरकार है. 

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस 19 गेंदों में 24 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे. वहीं, एडन मार्करम ने 23 गेंदों में 20 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंदों में 16 रन, नीतीश रेड्डी ने 10 गेंदों में 13 रन, तो राहुल त्रिपाठी ने 9 रन बनाए. 

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले की पहली पारी समाप्त हो गई है. टॉस जीतकर क्रीज पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में ही मात्र 113 रनों पर सिमट गई है. अब केकेआर को जीत के लिए 114 रन बनाने हैं. 

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: बता दें कि अभी तक इस पिच पर आईपीएल के कुल 84 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें सबसे अधिक बार वही टीम जीती है, जिसने पहले बल्लेबाजी की है. 84 में से 49 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है. वहीं, रन चेज करने वाली टीम 35 मुकाबलों में विजयी रही है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रनों का रहा है. 

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: चेपॉक के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने की कोशिश करती है. इस सीजन में इस स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले गए हैं. इनमें 5 मैचों में रन चेज वाली टीम विजयी रही है. 

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: बता दें कि चेपॉक की पिच पारंपरिक तौर पर गेंदबाजों का फेवर करती आई है. खासतौर पर यहां स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है. बल्लेबाजों को इस पिच पर लंबी पारी खेलने के लिए उन्हें खुद को सेट करने के लिए पिच पर समय बिताना होगा.

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन अभी तक कप्तान पैट कमिंस का यह फैसला कारगर साबित नहीं हो रहा है. हैदराबाद की स्थिति काफी खराब नजर आ रही है. टीम 13 ओवर की समाप्ति पर महज 77 रनों पर ही 7 विकेट गंवा चुकी है. 

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: बता दें कि खिताबी मुकाबले में SRH की स्थिति बहुत नाजुक दिख रही है. टीम 13 ओवर की समाप्ति पर महज 77 रनों पर ही 7 विकेट गंवा चुकी है. 

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: पर्पल कैप विजेता खिलाड़ी को भी 15 लाख का इनाम दिया जाता है. आईपीएल के इस सीजन में अभी तक पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल आगे हैं. वहीं, इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 20 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाती है. 

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: इसके अलावा ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. मौजूदा समय में विराट कोहली ऑरेंज कैप जीतने में कामयाब रहे हैं. ऑरेंज कैप अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जो आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है. वहीं, आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है.

  • KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: बता दें टूर्नामेंट की चैंपियन टीम पर करोड़ों की बारिश होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. वहीं, फाइनल हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि टूर्नामेंट में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को क्रमशः 7 करोड़ और 6.5 करोड़ की राशि दी जाएगी. इस लिहाज से राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ तो आरसीबी को 6.5 करोड़ मिलेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link