नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला आज (24 मई)  लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7.30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहद रोमांचक होगा एलिमिनेटर मैच 
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. मुकाबले में एक तरफ जहां आईपीएल की सबसे सफल पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस है, तो वहीं दूसरी तरफ पिछले साल डेब्यू करने वाली टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स है. 


दोनों टीमों के लिए खास है आज का मैच 
ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी खास है. क्योंकि इस मैच हारने वाली टीम आईपीएल 2023 से हमेशा-हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी. वहीं, जीत हासिल करने वाली टीम 26 मई को गुजरात के खिलाफ अपना क्वालिफायर मुकाबला खेलेगी. 


क्वालिफायर मुकाबला जीतने वाली टीम पहुंचेगी फाइनल में 
क्वालिफायर मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम का सामना 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. ऐसे में  लखनऊ सुपरजायंट्स पहली बार चैंपियन बनने के लिए अपनी पूरी कोशिश करती दिखाई देगी तो वहीं, मुंबई इंडियंस एक बार और यानी छठीं बार चैंपियन बनने के लिए अपनी पूरी जोर आजमाइस करेगी. 


गलती करने से बचेंगी दोनों टीमें
ऐसे में दोनों टीमें किसी भी तरह की गलती करने से बचती हुई दिखाई देगी और जीत हासिल करने के लिए अपने बेहतर खिलाड़ियों के साथ उतरने की कोशिश करेगी. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई , मोहसिन खान.


ये भी पढ़ेंः CSK vs GT: एमएस धोनी ने जीत के बाद किया बड़ा खुलासा, जानिए अगले आईपीएल में खेलेंगे या नहीं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.