Ind vs Aus: जिस खिलाड़ी से भारतीय सेलेक्टर्स ने फेर लिया मुंह, उनकी तरह खेलना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई बैटर
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर यानी शुक्रवार से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट राइवेलरी अब किसी से छिपी नहीं है. इसमें दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हैं.
नई दिल्लीः Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर यानी शुक्रवार से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट राइवेलरी अब किसी से छिपी नहीं है. इसमें दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हैं. ऑस्ट्रेलिया में टिककर खेलने वाले बल्लेबाजों की अहमियत ज्यादा होती है जो विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को थका सके. ठीक इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नश लाबुशेन भी खेलना चाहते हैं.
पुजारा की तरह खेलना चाहते हैं लाबुशेन
वह इस सीरीज में भारतीय तेज आक्रमण को थकाने के लिए लंबी पारी खेलना चाहते हैं जिस तरह से पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने खेली थी. पुजारा ने 2018-19 में चार टेस्ट की सात पारियों में 1258 गेंदें खेलकर तीन शतक जमाए थे. वह भारत की जीत के सूत्रधारों में से एक थे. उन्होंने 2020-21 की सीरीज में 928 गेंदें खेली जो सीरीज में किसी भी बल्लेबाज की ओर से सर्वाधिक थी और इस बार भी उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया.
हालांकि अब चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और सेलेक्टर्स अब उनकी तरफ देख भी नहीं रहे हैं. भारत के पास फिलहाल टीम में पुजारा की तरह लंबा टिककर खेलने वाला बल्लेबाज भी नहीं है.
सभी के लिए अहम है ये सीरीजः मार्नस
लाबुशेन ने 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा, 'यह सीरीज हम सभी के लिए अहम है. लंबे समय तक टिककर खेलने पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं.' उन्होंने कहा, 'हम समझते हैं कि दूसरे और तीसरे स्पैल के लिए उन्हें फिर गेंदबाजी कराने और दबाव में लाने की क्या अहमियत है. पांच मैचों की सीरीज में यह बहुत जरूरी है क्योंकि तीसरे, चौथे, पांचवें मैच में अगर वे समान टीम उतारते हैं तो गेंदबाजों के 100, 150 या 200 ओवर हो चुके होंगे जिससे काफी फर्क पड़ेगा.'
जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी तेज आक्रमण का दारोमदार संभालेंगे. तीनों का यह पहला आस्ट्रेलिया दौरा है.
नेट्स पर लाबुशेन ने फेंके बाउंसर
मध्यम तेज गेंदबाज लाबुशेन ने सोमवार को नेट अभ्यास के दौरान कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कई बाउंसर डाले. उन्होंने कहा, 'मैंने एक बाउंसर डाला और मिचेल स्टार्क ने कहा कि हमारी याददाश्त कमजोर है. फिर मैने दोबारा बाउंसर डाला. बाउंसर फेंकने में काफी मजा आता है.'
यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: 8 एमएम की घास, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बनाई ऐसी खतरनाक पिच!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.