Meltwater Champions Tour: प्रज्ञानानंद की पहली जीत, एरिगैसी फिर हारे
Meltwater Champions Tour: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने गुरुवार को यहां मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर फाइनल्स शतरंज टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की जबकि उनके हमवतन अर्जुन एरिगैसी को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्लीः भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने गुरुवार को यहां मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर फाइनल्स शतरंज टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की जबकि उनके हमवतन अर्जुन एरिगैसी को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
तीसरे दौर में प्रज्ञानानंद ने हराया लिएम कुआंग ली को
प्रज्ञानानंद ने तीसरे दौर में वियतनाम के लिएम कुआंग ली को 3-0 से हराया, लेकिन एरिगैसी को अमेरिका के वेस्ली सो के खिलाफ 0.5-2.5 से हार झेलनी पड़ी. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को 3-0 से हराया, जबकि पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा ने भी नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी को 2.5-0.5 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं प्रज्ञानानंद
आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में प्रज्ञानानंद (चार अंक) चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह कार्लसन और डुडा (दोनों के नौ अंक) तथा गिरी (04 अंक) से पीछे हैं. सत्रह साल के प्रज्ञानंदा ने ली को पहली बाजी में 41 चाल में हराया और फिर दूसरी बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए 46 चाल में जीत दर्ज की. वहीं, तीसरी बाजी में भारतीय ग्रैंडमास्टर ने 53 चाल में जीत के साथ मुकाबला अपने नाम किया.
अगले दौर में सो से भिड़ेंगे प्रज्ञानानंद
वह अगले दौर में सो से भिड़ेंगे. एरिगैसी ने सो के खिलाफ ड्रॉ के साथ शुरुआत की लेकिन अगली दो बाजी गंवाकर मुकाबला भी गंवा दिया. तीसरे दौर के बाद भी एरिगैसी को पहले अंक का इंतजार है. वह चौथे दौर में मामेदयारोव से भिड़ेंगे. यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर खेला जा रहा है. सबसे अधिक अंक जुटाने वाला खिलाड़ी विजेता बनेगा.
आठ शीर्ष खिलाड़ियों ने बनाई फाइनल्स में जगह
मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर में कई प्रतियोगिताओं की श्रृंखला के बाद आठ शीर्ष खिलाड़ियों ने फाइनल्स में जगह बनाई. टूर फाइल्स की कुल इनामी राशि दो लाख 10 हजार डॉलर है. राउंड रोबिन में प्रत्येक जीत के लिए 7500 डॉलर मिलेंगे.
ये भी पढ़ेंः IPL 2023 में RCB में वापसी करेगा टीम का दिग्गज ऑलराउंडर, पैर में लगी थी चोट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.