जल्दबाजी में दी गई बाबर आजम को कप्तानी, पाकिस्तान के पूर्व पेसर ने लगाए बड़े आरोप
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद आमिर का कहना है कि बाबर आजम को बहुत जल्दी टीम की कप्तानी सौंपी गई है. साथ ही बाबर आजम को सीनियर खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला है. क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का पिछला मैनेजमेंट खिलाड़ियों के बीच गैप रखता था.
नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद आमिर का कहना है कि बाबर आजम को बहुत जल्दी टीम की कप्तानी सौंपी गई है. साथ ही बाबर आजम को सीनियर खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला है. क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का पिछला मैनेजमेंट खिलाड़ियों के बीच गैप रखता था.
'सीनियर खिलाड़ी का सपोर्ट होता है जरूरी'
मोहम्मद आमिर ने कहा, 'जब कोई नया खिलाड़ी, नया बल्लेबाज, नया गेंदबाज या फिर नया कप्तान टीम में आता है तो उसके साथ सीनियर खिलाड़ी का सपोर्ट जरूरी होता है. वहीं, बाबर आजम के साथ ऐसा कोई सीन नहीं था. आप पिछले दो साल तक देखे तो उनके साथ कोई सीनियर खिलाड़ी नहीं रहा है, जो उनको गाइड करें.'
'बाबर आजम को नहीं मिला सीनियर खिलाड़ी का साथ'
उन्होंने आगे कहा, 'आप बात स्टीव स्मिथ की करते हैं तो वे वॉटसन, पोंटिंग और माइकल क्लार्क के हाथों से आए हैं. अगर बात आप विराट कोहली की करते हैं तो वे भी महेंद्र सिंह की हाथों आए हैं. जो रूट की बात करें तो वहां एलिस्टर कुक थे. वहीं, बाबर के साथ ऐसा कोई नहीं है, जो इन दो सालों में उनके साथ रहा हो.'
'बहुत सारी चीजों पर रखनी होती है नजर'
मोहम्मद आमिर ने आगे कहा, 'एक इंसान के तौर पर आपको बहुत सारी चीजें देखनी होती हैं. उन्हें टीम की बल्लेबाजी, कप्तानी और गेंदबाजी भी देखनी है. साथ ही ओवर रेट और रन रेट को भी देखना है.'
'बाबर आजम को जल्दी सौंपी गई कप्तानी'
वहीं, जब उनसे ये पूछा गया कि क्या बाबर आजम कप्तानी के लायक हैं या फिर नहीं या फिर उन्हें जल्दी टीम की कप्तानी सौंपी गई तो उन्होंने कहा, 'हां, मुझे लगता है कि बाबर आजम को जल्दी टीम की कप्तानी सौंपी गई है. क्योंकि ऐसा हो सकता था कि जब सरफराज अहमद कप्तान थे तो उस समय बाबर आजम को उनके साथ-साथ लेकर चलना चाहिए था. मिस्टर परफेक्ट कोई भी नहीं होता है. अगर मैं कहूं कि मैं एक परफेक्ट बॉलर हूं तो यह बिल्कुल गलत है. आप हर दिन कुछ नया सीखते हो.'
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: भारत के खिलाफ बिना मैच खेले वापस लौटा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, घर पहुंचने पर तोड़ी चुप्पी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.