साउथैम्टन: भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करके अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शमी ने कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में 26 ओवर गेंदबाजी करते हुए 76 रन देकर चार विकेट हासिल किए. शमी ने जैसे ही काइल जैमिसन को बुमराह के हाथों बाउंड्री पर कैच कराया वो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एक पारी में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. 


मोहिंदर अमरनाथ के नाम था इससे पहले रिकॉर्ड 
शमी से पहले आईसीसी फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भारतीय रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम दर्ज था. ये रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ ने साल 1983 के लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में बनाया था. अमरनाथ ने उस मैच में 3/12 विकेट लिए थे और इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. भारत पहली बार क्रिकेट में विश्व विजेता बना था. 


चार कीवी खिलाड़ियों का किया शिकार 
शमी ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहली पारी के दौरान रॉस टेलर को अपना पहला शिकार बनाया और पांचवें दिन भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम और काइल जैमिसन के विकेट हासिल किए. उनके पास पांचवां विकेट झटकने का भी मौका था लेकिन वो इसे हासिल नहीं कर सके. 


आईसीसी फाइनल में भारतीय गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 
4/65* मोहम्मद शमी, 2021 WTC
3/12 - मोहिंदर अमरनाथ, 1983 WC 
3/16 - इरफान पठान, 2007 WT20
3/26 - आरपी सिंह, 2007 WT20
3/27 - व्यंकटेश प्रसाद, 2000 CT
3/27 - हरभजन सिंह, 2002 CT
3/31 -मदन लाल, 1983 WC
3/44 - जहीर खान, 2002 CT

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.