Hasin Jahan On Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके नाम के चर्चा में आने के पीछे इस गेंदबाज का कोई शानदार प्रदर्शन नहीं है बल्कि उनकी पत्नी हसीन जहां का विवादित बयान है जिसमें उन्होंने इस दिग्गज क्रिकेटर पर संगीन और विवादित आरोप लगाये हैं. उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां के साथ शादी की थी लेकिन कुछ सालों बाद ही घरेलू हिंसा और अवैध संबंधों का आरोप लगने के बाद अलग हो गये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म के प्रमोशन के दौरान शमी पर लगाये आरोप


तब से दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैरिटल रेप, मारपीट, घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए मामला दर्जा कराया था. हसीन जहां ने सिर्फ शमी ही नहीं उनके भाईऔर उनकी मां के खिलाफ भी केस दर्ज कराया था. इसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन अभी तक तलाक नहीं हो पाया है.


हसीन जहां इन दिनों अपनी बंगाली फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है, जहां पर मीडिया से बात करते हुए जब एक पत्रकार ने शमी से उनके पारिवारिक संबंधों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने दावा किया कि शमी को अब अपनी बेटी से मिलने भी कोई रूचि नहीं है. हसीन जहां यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने शमी समेत उनके परिवारवालों पर बेटी के साथ दुर्व्य्वहार करने का आरोप लगाया है.


फिल्म के प्रमोशन के दौरान शमी पर लगाये आरोप


इस बातचीत के दौरान हसीन जहां ने कहा,'मैंने शमी से मामले को सुलझाने को लेकर बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन वो चीजें सही करना नहीं चाहते. मेरी बेटी बड़ी हो रही है तो उसके आस-पास की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. जहां भी वो देखती है उसे सबके पिता नजर आते हैं लेकिन शमी उसके साथ नहीं होते. कई साल हो गये शमी ने अपनी बेटी के लिये कोई गिफ्ट नहीं भेजा है और अब वो इसको लेकर सवाल करने लगी है. पिछले जन्मदिन पर जब बेटी के सवाल करने पर मैंने शमी से बात की तो उसने 100 रुपये वाली ड्रेस भेज दी, जैसा की सड़क पर लगने वाली बाजार में बिकता हुआ नजर आता है. इतना ही नहीं वो साइज में भी छोटा था. मैं हैरान रह गई कि करोड़ों कमाने वाला आदमी अपनी बेटी के लिये ऐसे कपड़े भेज रहा है.'


आपको बता दें कि मोहम्मद शमी शादी के महज एक साल बाद 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता बने थे, लेकिन पत्नी से हुए विवाद के चलते वो अब अपनी बेटी के साथ नहीं रह पा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- Asia Cup के 3 महारिकॉर्ड जो इस बार हो सकते हैं चकनाचूर, इतिहस रचने की दहलीज पर कोहली-जडेजा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.