MS Dhoni से Sam Curran तक; IPL ऑक्शन में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी कौनसे रहे? जानें
IPL Auction Most Expensive Players: क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऑक्शन भी किसी बड़े मैच से कम नहीं है और नीलामी को भी फैन्स दिल से देखते हैं. तो ऐसे में एक नजर मारते हैं कि 2008 में धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने से लेकर सैम कुरेन के टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने तक, वे कौनसे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जो प्रत्येक नीलामी नाम कमाते हैं.
IPL Auction Most Expensive Players: IPL 2024 को लेकर मंगलवार को नीलामी होने जा रही है. कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. 10 टीमें को 77 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना है. यहां खास बात यह भी है कि ऐसा पहली बार है कि जब आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर हो रही है.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऑक्शन भी किसी बड़े मैच से कम नहीं है और नीलामी को भी फैन्स दिल से देखते हैं. तो ऐसे में एक नजर मारते हैं कि 2008 में धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने से लेकर सैम कुरेन के टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने तक, वे कौनसे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जो प्रत्येक नीलामी नाम कमाते हैं.
IPL 2008: एमएस धोनी
भारत के पूर्व कप्तान आईपीएल के पहले सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें खरीदा. धोनी 9.50 करोड़ रुपये में सीएसके में शामिल हुए और तब से वे पांच बार आईपीएल खिताब जीते, जबकि 2010 और 2014 में दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब भी जीते.
IPL 2009: एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज केविन पीटरसन पर खूब पैसा खर्च किया और उनको 9.80 करोड़ रुपये में खरीदा. इस बीच, CSK ने 2009 की नीलामी में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 9.80 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया.
IPL 2010: शेन बॉन्ड और कीरोन पोलार्ड
2010 की नीलामी में न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड 4.80 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए, जहां उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में अपने पहले सीजन में आठ मैचों में नौ विकेट लिए।
इस बीच, मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड को भी इतनी ही रकम में अपने साथ जोड़ा. 4.80 करोड़ रुपये की डील लाभदायक रही. पोलार्ड ने MI को पांच आईपीएल खिताब जीतने में मदद की.
IPL 2011: गौतम गंभीर
भारत के सलामी बल्लेबाज 2011 की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे, KKR ने उनपर 14.90 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इसी के साथ वे IPL में तब सबसे महंगा खिलाड़ी बन गए थे. टीम ने उन्हें नया कप्तान भी बनाया.
गंभीर ने कोलकाता स्थित फ्रेंचाइजी के साथ अपने सात साल के कार्यकाल के दौरान 2012 और 2014 में KKR को दो आईपीएल खिताब जीताए.
IPL 2012: रवींद्र जड़ेजा
CSK ने 2012 की नीलामी में भारत के ऑलराउंडर पर 12.80 करोड़ रुपये खर्च किए. जडेजा चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी के लिए एक बेहतरीन दांव साबित हुए हैं.
IPL 2013: ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर ऑलराउंडर को 2013 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 6.30 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि, उन्हें चमकने के ज्यादा मौके नहीं दिए गए, उन्होंने केवल तीन गेम खेले और 18 की औसत से 36 रन बनाए.
बाद में वह किंग्स इलेवन पंजाब चले गए और अब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं.
IPL 2014: युवराज सिंह
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर 2014 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे, उनके लिए आरसीबी ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. उस सीजन में, वह 14 मैचों में 376 रन बनाकर आरसीबी के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
IPL 2015: युवराज सिंह
अगली ही नीलामी में युवराज आरसीबी से दिल्ली डेयरडेविल्स में चले गए, जिन्होंने इस ऑलराउंडर के लिए 16 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
युवराज ने टीम के लिए 14 पारियों में 19.07 की औसत से 248 रन बनाए, जबकि दो अर्धशतक लगाए, जिससे डीडी 2015 आईपीएल अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर रहा.
IPL 2016: शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर को 2016 की आईपीएल नीलामी में आरसीबी से 9.50 करोड़ रुपये मिले थे. वॉटसन उस सीजन में आरसीबी के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे, उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट लिए, जबकि 179 रन भी बनाए.
IPL 2017: बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के ऑलराउंडर 2017 की आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, 14.50 करोड़ रुपये में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में शामिल हुए.
स्टोक्स ने 2017 सीजन में 11 पारियों में 31.60 की औसत से 316 रन बनाए, साथ ही 12 विकेट भी लिए, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने में मदद मिली जहां उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
IPL 2018: बेन स्टोक्स
दो साल के प्रतिबंध के बाद उनकी वापसी के बाद, राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स पर बड़ा दांव लगाया और 2018 की नीलामी में उन पर 14.50 करोड़ रुपये खर्च किए.
स्टोक्स ने 13 पारियों में 196 रन बनाए, जबकि उस सीजन में 2008 के चैंपियन के लिए आठ विकेट लिए.
IPL 2019: जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती
बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज को 2019 IPL नीलामी में राजस्थान रॉयल्स से 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. उन्होंने 11 मैचों में 10.66 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए और RR अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर रही.
इस बीच, किंग्स इलेवन पंजाब ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर भी इतनी ही रकम खर्च की.
IPL 2020: पैट कमिंस
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी पैट कमिंस को लेने के लिए पूरी ताकत लगा दी. KKR ने उन्हें 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
कमिंस ने 14 मैचों में 12 विकेट लिए, जबकि 20.85 की औसत से 146 रन बनाए.
IPL 2021: क्रिस मॉरिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर को 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.50 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था. मॉरिस ने 11 मैचों में 136.73 की स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाते हुए 15 विकेट लिए.
IPL 2022: ईशान किशन
मुंबई इंडियंस ने 2022 की नीलामी में विकेटकीपिंग बल्लेबाज इशान किशन को साइन करने के लिए पूरी ताकत लगा दी, उनकी सेवाओं के लिए 15.25 करोड़ रुपये खर्च किए.
किशन ने प्रतियोगिता में जलवा बिखेरा और 14 मैचों में 418 रन बनाए, जबकि स्टंप के पीछे 13 कैच लपके.
IPL 2023: सैम कुरेन
पंजाब किंग्स ने 2023 की नीलामी में 18.50 करोड़ रुपये खर्च करके सैम कुरेन को खरीदकर आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.
PBKS के लिए कुरेन ने 10 विकेट लेते हुए 376 रन बनाए, लेकिन PBKS अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन की अहम बैठक आज, 2024 चुनावों से पहले सीट-शेयरिंग और 92 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर होगी चर्चा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.