Most runs in T20 World Cup: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टी20 विश्वकप के 8वें एडिशन में एक बार फिर से अपने बल्ले की धमक सुना दी है, जिसके चलते उन्होंने इस संस्करण में तीसरा अर्धशतक लगाया है. इसके चलते विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 के 31 मैच पूरे हो चुके हैं और टी20 क्रिकेट के इस महाकुंभ में खिलाड़ी भी रनों की बारिश करते नजर आ रहे हैं. लंबे समय से फॉर्म का इंतजार कर रहे विराट कोहली भी लय में लौट आये हैं तो साउथ अफ्रीका के लिये राइली रूसो ने टी20 विश्वकप 2022 का पहला शतक जड़ने का कारनामा किया है, तो वहीं पर ग्लेन फिलिप्स ने भी शतक लगाकर इस लिस्ट को ज्वाइन कर लिया है. इतना ही नहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी शानदार पारी से टीम को जीत दिलाने में भी मदद की.


टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय शामिल


विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन टी20 विश्वकप के इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच भी रंग में लौट आये हैं और अहम पारियों में रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं, तो साथ ही श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं.


विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में श्रीलंका के कुशल मेंडिस टॉप पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कई बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे हैं तो आइये एक नजर उन 10 खिलाड़ियों पर डालें जो इस समय रनों का अंबार लगा रहे हैं. टॉप 10 में खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं.


यहां देखें पूरी लिस्ट-


 



यह लिस्ट हर मैच के बाद बदल दी जाती है.


इसे भी पढ़ें- Most Sixes in T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में कौन बना है अब तक का सिक्सर किंग, देखें टॉप 10 प्लेयर्स की लिस्ट



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.