नई दिल्ली: मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गये विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की. मुंबई की ओर से कप्तान पृथ्वी शॉ और आदित्य तारे ने धुआंधार बल्लेबाजी की. बाद में आदित्य तारे ने भी जबरदस्त शतक पूरा किया. अपनी बैटिंग से पृथ्वी और आदित्य तारे ने शुरू से ही उत्तर प्रदेश की हार सुनिश्चित कर दी. इस तरह मुंबई ने चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की. पृथ्वी शॉ ने 39 गेंद पर 73 रन और आदित्य तारे ने नाबाद 118 रन बनाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पृथ्वी शॉ ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 8 पारियों में 190 से भी ज्यादा की औसत से 827 रन बनाए. यूपी के शिवम शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 21 विकेट झटके. 



आदित्य तारे ने जड़ा शतक


आदित्या तारे ने लिस्ट ए करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बैटिंग की यूपी का कोई भी गेंदबाज उन्हें रोक नहीं पाया. आदित्य तारे ने 107 गेंद में नाबाद 118 रन बनाए. तारे ने अपनी यादगार पारी में 18 चौके जड़े. 


मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने 43 गेंद में 36 रन और शिवम दुबे ने 42 रन बनाए. 


पृथ्वी शॉ ने जड़े 10 चौके 4 छक्के


मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ के ऊपर 313 रनों के लक्ष्य का दबाव बिल्कुल नजर नहीं आया. उन्होंने पहली ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी थी. 39 गेंद में 73 रन बनाने वाले शॉ ने कुल 10 चौके और 4 छक्के जड़े.  शॉ ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये मात्र 9 ओवर में ही 89 रन ठोक दिये थे. यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंद में 29 रन बनाए. 


ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में यूपी के 23 वर्षीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड


यूपी ने दिया था 313 रन का लक्ष्य 


उत्तर प्रदेश के कप्तान कर्ण शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक और समर्थ सिंह ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिये ठोस शुरुआत दी. समर्थ सिंह ने 73 दगेंद में 55 रन बनाए. उन्होंने माधव कौशिक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 122 रन जोड़े. बाद में माधव कौशिक ने शानदार शतक पूरा किया और नाबाद 158 रन बनाए. 


माधव ने 156 गेदों का सामना करते हुए 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 158 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. यूपी की ओर से प्रियम गर्ग ने 21 रन, कर्ण शर्मा ने 0, अक्शदीप नाथ ने 55 रन बनाए. उपेंद्र यादव 9 रन बनाकर नाबाद रहे. माधव कौशिक ने फाइनल में 158 रन बनाकर फाइनल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. यूपी ने मुंबई के सामने 313 रन का लक्ष्य रखा था. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.