Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, भारतीयों का सिर किया गर्व से ऊंचा
Paris Olympics 2024: जैवलिन थ्रोअर स्टार नीरज चोपड़ा पर पूरे देश की नजरें टिकी थीं. बेशक उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, नीरज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसी के साथ उन्होंने इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है. नीरज 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट बन चुके हैं.
Paris Olympics 2024: भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल पाने से एक कदम दूर रहे गए हैं. हालांकि, 89.54 मीटर के थ्रो के साथ ही सिल्वर मेडल तो हासिल कर ही लिया है. इसी के साथ उन्होंने सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा भी कर दिया है. वहीं, नीरज 2 ओलंपिक मेडल पाने वाले भारत के चौथे एथलीट बन चुके हैं. उनके अलावा पीवी सिंधु और सुशील कुमार ने भी यही कारनामा किया है. वहीं, इसी ओलंपिक में मनु भाकर ने भी 2 पदक अपने नाम कर कमाल किया था.
पाकिस्तान के अरशद ने जीता गोल्ड मेडल
जेवलीन फिनाले में नीरज का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से था. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अरशद ने नीरज को हराकर ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. उन्होंने 92.97 मीटर के शानदार थ्रो के साथ नीरज को मात दे दी. बेशक नीरज चोपड़ा की शुरुआत हर इवेंट में बेहतरीन रहती है, लेकिन इस बार उन्हें तगड़ा झटका लगा है. वहीं, भारतीयों को भी उम्मीद थी कि वह गोल्ड अपने नाम करने में कामयाब रहेंगे.
नीरज चोपड़ा का हुआ था पहला फाउल
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो ही फाउल हो गया था. दरअसल, जब जैवलीन फेंक कर वह अपने फॉलो-थ्रू में गिरे तो उसका दायां पांव लाइन से थोड़ा बाहर निकल गया था. नीरज का ये थ्रो 86 मीटर से भी ज्यादा था, लेकिन इसे माना नहीं गया. वहीं, अरशद नदीम का भी पहला थ्रो फाउल ही रहा, लेकन उन्होंने अपने थ्रो के साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया. नीरज भी अगले थ्रो में 89,45 मीटर के साथ जबरदस्त वापसी की, लेकिन अरशद का थ्रो 92.97 मीटर का रहा. ऐसे में नीरज दूसरे पायदान पर ही रह गए.
पाकिस्तान के अरशद ने रचा इतिहास
जहां एक ओर नीरज के सिल्वर जीतने पर भारतीयों की खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी अपने आप में नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. अरशद ओलंपिक में इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तान एथलीट बन चुके हैं. इसी के साथ पाकिस्तान को 32 साल के बाद ओलंपिक मेडल मिला है. उनके पहले 1992 में बार्सिलोना ओलंपिक में मेंस हॉकी में पाकिस्तान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा ओलंपिक में इंडिविजुअल मेडल जीतने वाले अरशद तीसरे पाकिस्तान एथलीट बने हैं.
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में कब-कब जीता है पदक, जानिए