नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कई चौंकाने वाले चेहरों को जगह मिली है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी को लगता है कि आर अश्विन की परिस्थितियों से तेजी से सामंजस्य बैठाने की काबिलियत और आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों की अपार जानकारी उन्हें टी20 विश्व कप के दौरान मदद करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों की बात आती है तो स्पिन गेंदबाज इतने प्रभावी नहीं होते और भारत के पास अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिये अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.


न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे चरण में खेलने के लिये यहां आये हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि अश्विन टेस्ट में शानदार रहे हैं. सबसे अच्छी बात है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं और उन्हें भारत के लिये टी20 टीम में शामिल किया गया है.’’ 


परिस्थितियों के अनुकूल ढलना जानते हैं अश्विन


उन्होंने कहा, ‘‘वह उन खिलाड़ियों में शामिल है जो बहुत जल्दी परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाते हैं, वह समझते हैं कि उन्हें सभी परिस्थितियों में क्या करने की जरूरत है.मुझे लगता है कि अगर उसे चुना जाता है तो वह जानता है कि प्रदर्शन किस तरह करना है.वह कई बार आस्ट्रेलियाई दौरों पर जा चुके हैं.’’ कई पूर्व क्रिकेटर भारतीय टी20 वर्ल्डकप स्क्वाड में अश्विन के सेलेक्शन से नाराज हैं और उनकी आलोचना की जा रही है. 


रवींद्र जडेजा की कमी पूरी करेंगे अश्विन- विटोरी


विटोरी ने कहा कि रविंद्र जडेजा चोटिल हैं तो अश्विन को आगामी टी20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर स्थान पर रखा जा सकता है. भारत के पास स्पिन गेंदबाजों की कमी नहीं है. अच्छी बात यह है कि ज्यादातर स्पिनर ‘ऑलराउंडर’ भी हैं इससे टीम को अच्छा संतुलन मिलता है.’’


बायें हाथ के पूर्व महान स्पिनर ने कहा कि आस्ट्रेलिया में एक स्पिनर के लिये सफलता हासिल करने के लिये अहम चीज ‘टॉपस्पिन’ गेंदबाजी ज्यादा करना और उसी तरह उछाल हासिल करना होगी जिस तरह से नाथन लियोन घरेलू टीम के लिये करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई विकेट पर जिस तरह से लियोन गेंदबाजी करता है, उसको देखना सबसे अच्छा होगा. वह अपनी ‘सीम रिलीज’ की वजह से इतना सफल है.’’ 


ये भी पढ़ें- फखर जमां का कटा पत्ता, कुवैत में जन्मे खिलाड़ी को मिला मौका, जानिए T20 World Cup में पाकिस्तान की पूरी टीम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.