NZ vs IND Match Details India Tour of New Zealand 1st T20I: टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हार झेलने वाली दोनों टीमें भारत और न्यूजीलैंड एक दूसरे से भिड़ने जा रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं. सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए युवाओं को टीम में जगह दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या होगी भारत की प्लेइंग 11


हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11


केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनर


बारिश बनेगी बाधा, धुल सकता है मैच


मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक मैच के दिन बादल छाए रहेंगे और शाम के समय बारिश होने की भी आशंका है. वेलिंग्टन में शुक्रवार को बारिश होने के पूरे आसार हैं. दोपहर के बाद बारिश और हवा चलने की उम्मीद जताई जा रही है. बारिश और मौसम में नमी होने के कारण तापमान भी 14 डिग्री सेल्शियस तक गिर सकता है.


पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए बराबर मौके हैं. तेज गेंदबाजों को मैदान की नमी का फायदा मिलेगा और अतिरिक्त बाउंस भी. वहीं बल्लेबाज मैदान की छोटी बाउंड्री का फायदा भी उठा सकते हैं. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स के मुकाबले अधिक सफलता हासिल की है.


दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड


भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.


न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकर.


ये भी पढ़ें- T20 World Cup में बुरी तरह पिटा था वेस्टइंडीज, बोर्ड ने बनाई जांच कमेटी, दिग्गजों पर चलेगा 'हंटर'



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.