नई दिल्लीः ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 8वां क्वालिफायर मुकाबला स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला गया. इसमें नीदरलैंड को 4 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई. इस जीत के साथ नीदरलैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 10वीं टीम बन गई है. नीदरलैंड क्रिकेट के इतिहास ये 5वीं बार है जब टीम वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जा रही है. इससे पहले नीदरलैंड की टीम 1996, 2003, 2007 और 2011 का वर्ल्ड कप खेल चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला
बात अगर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की करें, तो नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और टीम की यह रणनीति सफल साबित हुई. क्रीज पर बल्लेबाजी करने आई स्कॉटलैंड की टीम 50 ओवर में अपना 9 विकेट खोकर 277 बनाई. 


ब्रैंडन मैकमुलन रहे सर्वाधिक स्कोरर
स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलन ने 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 110 गेंदों में सर्वाधिक 106 रन बनाए. वहीं, कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 84 गेंदों में 64 रन बनाए. 


बस डि लीडे ने चटकाए 5 विकेट 
बात अगर नीदरलैंड की गेंदबाजी की करें, तो बस डी लीडे ने अपनी 10 ओवर की गेंदबाजी में 52 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए. रयान क्लेन ने 2 विकेट, तो वैन विक ने 1 विकेट चटकाया. 


बस डि लीडे ने खेली शानदार पारी
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 42.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर पर लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही. इस दौरान नीदरलैंड की ओर से बस डि लीडे ने 92 गेंदों में 133.70 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 123 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को वर्ल्ड कप में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 


वर्ल्ड कप के लिए पूरी हुई 10 टीमें
बता दें कि नीदरलैंड के क्वालीफाई कर जाने के बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए 10 टीमें पूरी हो गई हैं. इनमें से 8 टीमों ने, तो डायरेक्ट क्वालीफाई कर लिया था. डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली 8 टीमों में भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है. 


वहीं, दो टीमों के लिए क्वालिफायर मुकाबला खेला गया. इनमें श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्वालीफाई करके वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई है. 


ये भी पढ़ेंः IND vs WI: टी20 सीरीज में तिलक वर्मा को मिली जगह, रिंकू को नहीं मिला मौका; देखें पूरी लिस्ट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.