नई दिल्लीः हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से टीम इंडिया बाहर हो गई थी. इस दौरान टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से बाहर होने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया था और चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था.


आवेदन की अंतिम तारीख थी 28 नवंबर
चयन समिति के बर्खास्त करने के साथ ही BCCI ने नए चयन समिति के लिए आवेदन भी जारी कर दिए थे और इस पद पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर रखी गई थी. अप्लाई की अंतिम तिथि अब समाप्त हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पद के लिए कुल 80 आवेदन आए हैं.


इन 80 आवेदनों में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर सहित नयन मोंगिया, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और सलिल अंकोला के नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी नई चयन समिति का ऐलान कर सकता है.


मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में आगे है यह दिग्गज
बता दें कि मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में सबसे आगे अभी पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर हैं. हालांकि, इनके अलावा पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया भी रेस में बने हुए हैं. दोनों की क्रिकेट करियर को देखा जाए तो एक तरफ जहां अजीत अगरकर ने 26 टेस्ट और 191 वनडे मैच खेले हैं तो नयन मोंगिया ने 44 टेस्ट और 140 वनडे मैच खेले हैं.


इसके अलावा आवेदनकर्ता की लिस्ट में शामिल शिवरामकृष्णन ने अपने करियर में केवल 9 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं. वहीं, सलिल अंकोला ने 1 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इन बड़े भारतीय नामों के अलावा किसी और के बारे में सोचता है या नहीं.  


चीफ सेलेक्टर बनने के लिए जरूरी शर्ते


कोई भी खिलाड़ी जिसने 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हों
फर्स्ट क्लास मैच खेले हों
10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेले हों
5 साल से पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो
बीसीसीआई की किसी कमेटी का सदस्य ना हो और अगले 5 साल तक सेवाएं दे सके


ये भी पढ़ें- इस दिग्गज खिलाड़ी से मालिश कराता था कप्तान, 27 साल बाद किया शोषण का खुलासा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.