नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका के आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कप्तान दासुन शनाका ने सभी टीमों को आगाह कर दिया. उन्होंने एशिया कप के प्रदर्शन को दोहराने का आह्वान करते हुए सभी खिलाड़ियों में जोश भरा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी टीम में विजयी होने के गुण- शनाका


दसुन शनाका ने कहा कि अगर सही निर्णय लिए जाते हैं और योजना बनाई जाती है तो उनकी टीम में टी20 वर्ल्डकप में विजयी होने के सभी गुण हैं. श्रीलंका को पिछले साल टी20 विश्व कप में सुपर 12 चरण में प्रवेश करने के लिए पहले दौर से गुजरना पड़ा था. सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाने के बावजूद, उन्होंने प्रारूप में बेहतर होने की कोशिश कर रहे एक पक्ष के संकेत दिखाए. 2014 के चैंपियन ने यूएई में एशिया कप 2022 के विजेता के रूप में आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में प्रवेश किया.


शनाका के हवाले से कहा गया है कि यदि हम उस दिन सही निर्णय लेते हैं और अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करते हैं, तो मुझे यकीन है कि हम विजयी हो सकते हैं. हम किसी को भी हल्के में नहीं ले रहे. आत्मविश्वास का स्तर अधिक है, लेकिन मेरी चिंता हमेशा प्रक्रिया रही है. पिछले विश्व कप में भी, मुझे लगा था कि हमारे पास कम से कम सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रतिभा है.


पहले क्वालीफायर्स खेलेगी लंकाई टीम


16 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ पहले दौर के मैच में अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरूआत करने से पहले, श्रीलंका क्रमश: 10 और 13 अक्टूबर को जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा. आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले, श्रीलंका ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में कैंडी में एक प्रशिक्षण शिविर लगाया था.


मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बताया कि कैसे वह समय का सदुपयोग आस्ट्रेलिया जाने में करना चाहते हैं ताकि टीम को श्रीलंका की परिस्थितियों के अनुकूल बनाने में मदद मिल सके. गेंदबाजी के साथ हम अभी भी यॉर्कर पर काम कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम आस्ट्रेलियाई विकेटों पर सफल हो सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे पास अपनी योजनाओं का समर्थन करने का कौशल है.


ये भी पढ़ें- वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं खेला मैच, इनके लिए BCCI ने बनाया खास प्लान



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.