कराचीः पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप में भारत पर पहली जीत को अपनी टीम के लिये बीते हुए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पॉडकास्ट में बाबर ने कहा कि इसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से हारना उनकी टीम के लिये सबसे निराशाजनक क्षण था. 


इस हार से हुए आहत
उन्होंने कहा, ‘‘इस हार ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया क्योंकि हम एक संयुक्त इकाई के तौर पर बहुत अच्छा खेल रहे थे.’’ बाबर ने कहा कि भारत को पहली बार विश्व कप में हराना 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल रहा. पाकिस्तान ने एकतरफा मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था. 


उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमारे लिये यह शानदार उपलब्धि थी क्योंकि हम इतने वर्षों से भारत को विश्व कप में नहीं हरा पाये थे. यह वर्ष में हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ पल था.


ये भी पढ़ेंः हरियाणाः भिवानी में भूस्खलन से 2 की मौत, कई के दबे होने की आशंका


भारत को मिली थी हार
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था. ये पहली बार था जब टीम इंडिया वर्ल्ड के किसी मुकाबले में पाकिस्तान से हारी थी. पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक अपनी जगह बनाई थी. उसे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी जिसके बाद उसका सफर समाप्त हुआ था.


ये भी पढ़ेंः डॉक्टरों की सलाह- ओमिक्रॉन से डरने की जरूरत नहीं, ये उतना घातक नहीं है


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.