PAK vs ENG 2022: फॉर्म में लौटा पाकिस्तान का सबसे खतरनाक प्लेयर, इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की T20I की सबसे बड़ी जीत
Pakistan vs England 2022 2nd T20I: 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके पहले ही मैच में जीत हासिल करने के बाद उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.
Pakistan vs England 2022 2nd T20I: 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके पहले ही मैच में जीत हासिल करने के बाद उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. हालांकि करांची के मैदान पर खेले गये दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने न सिर्फ वापसी की बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
पाकिस्तान को दिलाई टी20 की सबसे बड़ी जीत
इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान मोइन अली (55) की पारी के दम पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया.मोइन अली ने महज 23 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली तो वहीं पर बेन डकेट ने भी 22 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 43 रनों का अहम योगदान दिया.
फॉर्म में लौटा पाकिस्तान का सबसे खतरनाक प्लेयर
जवाब में 200 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम (110*) और मोहम्मद रिजवान (88*) की पारियों के दम पर बिना कोई विकेट खोये जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका है जब उसने बिना कोई विकेट खोये 200 रन का स्कोर हासिल किया है.
इस जीत के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने फॉर्म में लौटने का ऐलान कर दिया है जो कि विश्वकप से पहले उनकी टीम के लिये सबसे बड़ी राहत की खबर है. बाबर आजम का बल्ला एशिया कप और उससे पहले के कुछ मैचों में पूरी तरह से शांत रहा था जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि क्या विश्वकप में पाकिस्तान की टीम कुछ कर पाएगी.
ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बैटर बने बाबर
बाबर आजम ने 66 गेंदों का सामना कर 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रनों की पारी खेली. यह उनका इस प्रारूप में दूसरा शतक है और वो ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गये हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी 51 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली. दोनों की विस्फोटक पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम ने न सिर्फ मैच को 3 गेंद पहले जीत लिया बल्कि दोनों ने अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट में पहली बार दोहरी शतकीय साझेदारी की है.
जीत के साथ पाकिस्तान ने बनाए ये रिकॉर्ड
गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छठी बार किसी सलामी जोड़ी ने 200 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की है. पाकिस्तान के लिए बाबर और रिजवान ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 197 रन जोड़े थे और इस पारी के साथ अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना विकेट खोए हासिल किया गया यह सबसे बड़ा लक्ष्य भी है. वहीं, पाकिस्तान ने दूसरी बार बिना विकेट खोए टी20 में जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें- 49 की उम्र में भी बरकरार है सचिन तेंदुलकर का जलवा, 200 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन, पुरानी लय में दिखे युवराज सिंह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.