नई दिल्ली: बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर चार विकेट लिये जिससे पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को 120 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमाम और बाबर के शानदार अर्धशतक


पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान बाबर आजम (77) तथा सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (72) की अर्धशतकीय पारियों  से आठ विकेट पर 275 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 32.2 ओवर में 155 रन पर आउट कर दिया.


वेस्टइंडीज के लिए कायल मेयर्स (33) और शामराह ब्रुक्स (42) ने दूसरे विकेट के लिए नौ ओवर में 67 रन की साझेदारी की लेकिन हसन अली की जगह अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले मोहम्मद वसीम जूनियर (34 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर मेयर्स के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी. शादाब खान ने भी 40 रन देकर दो विकेट लिये.  


पाकिस्तान ने किया सीरीज पर कब्जा


इससे पहले पाकिस्तान के लिए बाबर और इमाम ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा. इमाम ने 72 गेंद की पारी में छह चौके लगाए जबकि शानदार लय में चल रहे आजम ने 93 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.


दोनों बल्लेबाजों कर यह लगातार दूसरा अर्धशतक है. वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये. अल्जारी जोसेफ और एंडरसन फिलिप को दो-दो सफलता मिली. 


ये भी पढ़ें- IND vs SA: ऋषभ पंत को चुनौती दे रहे हार्दिक पांड्या, दूसरा टी20 तय करेगा इन खिलाड़ियों का भविष्य


रविवार को होगा सीरीज का आखिरी मैच


लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में झटका लगा. शाई होप (चार रन) को शाहीन शाह अफरीदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद मेयर्स और ब्रुक्स की साझेदारी से टीम से वापसी की लेकिन स्पिनरों की मददगार पिच में नवाज और फिर शादाब खान की फिरकी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक नहीं सके. पाकिस्तान ने पहला एकदिवसीय पांच विकेट से जीता था. श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.