नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर एक बड़ा कदम उठाया गया है. पीसीबी इस साल बाबर आजम की अगुआई वाली टीम से काफी संतुष्ट है और इसे देखते हुए उसने फैसला किया है कि एशिया कप और टी20 विश्व कप में उपविजेता रही बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस्लामाबाद में होगा समारोह का आयोजन
पीसीबी अपनी खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए इस्लामाबाद में एक समारोह का आयोजन करेगा और इसी दौरान बाबर सेना को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही इस समारोह के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है. इसमें राजनयिक, राजनीतिक हस्तियां, पूर्व कप्तान और खिलाड़ी शामिल होंगे. 


'खिलाड़ियों को मिलेगा आर्थिक पुरस्कार'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को दो बड़े टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के लिए सम्मान और सराहना देना है. सूत्र ने कहा कि दोनों बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने पर खिलाड़ियों को कुछ आर्थिक पुरस्कार भी मिल सकता हैं.’


एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में पाक रहा है उपविजेता
बता दें कि पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप का फाइनल श्रीलंका से हार गया था और फिर इस महीने की शुरुआत में मेलबर्न में टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड ने उसे शिकस्त दी थी. पिछले साल भी पाकिस्तान टीम दुबई में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. 


'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सुधार की है जरूरत'
सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी अध्यक्ष पहले ही बाबर और मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक से मिल चुके हैं और उनके साथ इन दोनों बड़े टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा कर चुके है. रमीज राजा ने इस बात की सराहना की कि टीम ने दो बड़े फाइनल में जगह बनाई लेकिन यह कहा कि खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अब भी कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा.’


ये भी पढ़ें- पूर्व पाक कप्तान ने BCCI को लताड़ा, कोहली के सहारे टीम इंडिया की क्षमताओं पर उठाए सवाल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.