नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ 146 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रिषभ पंत की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. इस बार उनकी सराहना करने वालों में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ भी शामिल हो गए. उन्होंने पंत की तुलना महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा से कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकेटकीपरों के ब्रायन लारा हैं पंत- लतीफ


राशिद लतीफ ने रिषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि रिषभ पंत विकेटकीपर के ब्रायन लारा हैं. बर्मिंघम में मैच हो रहा है तो ब्रायन लारा ने यहां पर 500 रन बनाए थे. आज पंत के अंदर वही झलक देखने को मिली. उनके पैरों का मूवमेंट ज्यादा नहीं है, वो थोड़ा सा ही आगे निकलते हैं और गेंद जहां भी होती है उसे काफी जल्दी पिक कर लेते हैं.


उन्होंने कहा कि इस पारी में उन्होंने गेंद को अपने पास बहुत ज्यादा आने दिया. दो-तीन शॉट उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से फॉस्ट बॉलर्स के खिलाफ खेले जो काफी जबरदस्त शॉट्स थे. उन्होंने पूरी फील्डिंग के साथ खिलवाड़ किया. एक समय यही ब्रायन लारा भी किया करते थे. 


लड़खड़ाई भारतीय पारी को पंत ने संभाला


इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन 146 रन बनाकर भारत को संकट से निकालने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की पारी को पूर्व क्रिकेटरों ने ‘दबाव में खेली गई खास पारी’ बताया है. भारत के पांच विकेट 98 रन पर गिर गए थे जिसके बाद पंत और रविंद्र जडेजा (नाबाद 83) ने 222 रन की नाबाद साझेदारी की. 


पूर्व क्रिकेटरों ने बांधे तारीफों के पुल


चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि शानदार ऋषभ पंत. बेहतरीन. उन्होंने लिखा ,‘‘ रविंद्र जडेजा की भी महत्वपूर्ण पारी. स्ट्राइक बखूबी रोटेट की और शानदार शॉट खेले.’’ 


भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया ,‘‘ दबाव में टेस्ट बल्लेबाजी का खास नमूना ऋषभ पंत ने पेश किया. रविंद्र जडेजा की जितनी तारीफ की जाये, कम है.’’ 


पंत की पारी पर ट्विटर पर अन्य प्रतिक्रियायें इस प्रकार है. 


वीरेंद्र सहवाग : पंत अपनी ही लीग में है. दुनिया का सबसे मनोरंजक क्रिकेटर. यह पारी खास है. 


वेंकटेश प्रसाद : ऋषभ पंत ने बॉक्स आफिस हिट पारी खेली. जवाबी हमले की सबसे लाजवाब पारियों में से एक. खास खिलाड़ी. 


सुरेश रैना : क्या शानदार साझेदारी. पंत और जडेजा इसी तरह खेलते रहो. दोनों को शाबासी 


हरभजन सिंह : उम्दा पारी ऋषभ पंत. जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. ऐसे ही खेलते रहो. 


संजय मांजरेकर : पंत आजकर मजे के लिये महान टेस्ट पारियां खेल रहा है. वाह, 


मोहम्मद कैफ : पंत ने दिखा दिया कि आत्मविश्वास से आप मैच पलट सकते हैं.


वसीम जाफर : सुपर स्टफ ऋषभ पंत. टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज. 


ये भी पढ़ें- भारतीय बल्लेबाजों ने खूब तोड़े रिकॉर्ड, टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.