IND vs SL 2nd Test: भारत ने श्रीलंका को हराया तो रो पड़ेंगे पाकिस्तानी फैंस, जानिए वजह
मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम भारत से आगे है और शीर्ष 2 में पहुंचने के लिए भारत को अभी लंबा रास्ता तय करना है.
नई दिल्ली: Day Night Test India vs Sri lanka: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जब बेंगलुरु में डे नाइट टेस्ट खेलेगी तो उसके निशाने पर पाकिस्तान होगा. मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम भारत से आगे है और शीर्ष 2 में पहुंचने के लिए भारत को अभी लंबा रास्ता तय करना है.
पाकिस्तान को पीछे करने का मौका
श्रीलंका की हार के बाद साउथ अफ्रीका 60 फीसदी अंक के साथ तीसरे और भारत 58.33 फीसदी अंक के साथ चौथे नंबर पर आ जाएगी. इसके साथ ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से शुरू हो रहा है. वर्तमान में पाकिस्तान के 5 मैच में 40 यानी 66.66 फीसदी अंक हैं और वह टेबल में दूसरे नंबर पर है.
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अगर सीरीज के बचे दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे तो पाकिस्तान के सिर्फ 57.14 फीसदी अंक ही रहेंगे. ऐसे में वह दूसरे से चौथे नंबर पर आएगी. यानी टीम इंडिया तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. इस तरह पाकिस्तान भारत से पीछे चला जाएगा.
श्रीलंका को हराकर 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी टीम इंडिया
सीरीज का अंतिम और डे-नाइट टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. भारतीय टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में 5वें से चौथी जगह पर पहुंच जाएगी. अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम 77.77 फीसदी अंक के साथ टॉप पर है. यह टूर्नामेंट का दूसरा सीजन है. न्यूजीलैंड पहले सीजन की विजेता है. भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल जुलाई में खेला गया.
ये है रेटिंग निर्धारित करने का सिस्टम
आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है. इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे. मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा. वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा. टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा.
समझिए क्या कहता है WTC रैंकिंग का गणित
भारत के अलावा अभी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं. टीम ने 4 में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. हर मैच के 12 अंक होते हैं. जीत पर 12 जबकि ड्रॉ पर 4 अंक मिलते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के 72 में से 56 यानी कुल 77.77 फीसदी अंक हैं.
श्रीलंका ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं. उसके 24 यानी कुल 66.66 फीसदी अंक है. वह तीसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने 5 मुकाबले खेले हैं और उसके 36 यानी 60 फीसदी अंक हैं. वह चौथे नंबर पर है. वहीं टीम इंडिया पांचवें नंबर पर हैं. उसने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. उसके 65 यानी कुल 54.16 फीसदी अंक है.
ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट से कुलदीप को बाहर किए जाने का बुमराह ने बताया कारण, दी ये अपडेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.