नई दिल्लीः IND vs GER: फ्रांस की मेजबानी में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 में आज मंगलवार 6 अगस्त को भारत और जर्मनी की हॉकी टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रविवार 4 अगस्त को ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड की हॉकी टीम से हुआ था. इस दौरान भारतीय हॉकी टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड को 4.2 से पटखनी दी और लगातार दूसरी बार ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंच गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहद यादगार है दोनों टीमों का इतिहास 
हॉकी में भारत और जर्मनी के मुकाबलों का इतिहास बहुत शानदार रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं. साल 2020 में जापान की राजधानी टोक्यो में खेले गए ओलंपिक मुकाबलों में भारत ने जर्मनी को हराकर ही ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. बहरहाल, आइए जानते हैं अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल कितने मुकाबले हुए हैं और कौन सी टीम किस पर भारी पड़ी है. 


दोनों टीमों के बीच हुए 105 मुकाबले 
बता दें कि भारत और जर्मनी के बीच अभी तक कुल 105 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें जर्मनी की टीम 53-25 से आगे है. वहीं, 27 मैच ड्रॉ रहे हैं. इन मैचों में भारत ने 174 गोल किए हैं. वहीं, जर्मनी ने 227 गोल दागे हैं. इन दोनों टीमों के बीच हाल में सबसे रोमांचक मुकाबला टोक्यो में खेला गया था, जिसमें श्रीजेश की बदौलत भारतीय टीम आखिरी क्षणों में 5-4 से रोमांचक जीत हासिल की थी. 


ओलंपिक में दोनों टीमें भिड़ीं हैं 12 बार 
बात अगर दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 6 मुकाबलों की करें, तो इसमें भारतीय टीम का दबदबा रहा है. भारत ने 6 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दोनों टीमें आखिरी बार FIH प्रो लीग में एक-दूसरे के आमने-सामने आई थीं. तब जर्मनी ने 3-2 से जीत हासिल की थी. बता दें कि ओलंपिक में अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले हुए हैं. इनमें टीम इंडिया 5 मैच, तो जर्मनी 4 मैच जीती है, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः क्या सही में फूंक दिया गया बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का घर? जानें दावे में कितनी सच्चाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.