नई दिल्लीः Paris Olympics 2024: साल 2024 में फ्रांस की मेजबानी में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है. एक-दूसरे को कड़ी से कड़ी टक्कर देने के लिए सभी देशों के खिलाड़ी अपनी पूरी तैयारी के साथ फ्रांस पहुंच चुके हैं. इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से ओलंपिक गेम्स को लेकर भविष्यवाणी की गई है. इस रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अमेरिका एक बार फिर सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला देश बनेगा. इस रिपोर्ट में भारत को लेकर भी दावा किया गया है. आइए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीसरी बार टॉप पर रह सकता है अमेरिका 
नीलसन ग्रेसनोट स्पोर्ट्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक पदक तालिका में अमेरिका लगातार तीसरी बार शीर्ष पर काबिज रहेगा. हालांकि, इस बार अमेरिका प्रदर्शन पिछले दो ओलंपिक गेम्स के मुकाबले जरूर कमजोर होगा. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका अबकी बार कुल 112 पदक जीत सकता है. वहीं, पिछली बार टोक्यो में हुए ओलंपिक में अमेरिका ने कुल 113 पदक जीते थे. तब स्वर्ण पदकों की संख्या 39 रही थी. इस बार भी स्वर्ण पदकों की संख्या यही रह सकती है. लेकिन सिल्वर पदक में कमी आ सकती है. 


दूसरे नंबर पर रह सकता है चीन 
टोक्यो में हुए ओलंपिक में चीन पदक तालिका में लगातार दूसरी बार दूसरे नंबर पर रहा था. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार चीन के भी पदकों की संख्या घट सकती है. टोक्यो ओलंपिक में चीन ने 38 स्वर्ण सहित कुल 89 पदक जीते थे. वहीं, इस बार चीन के 34 स्वर्ण सहित कुल 86 पदक जीतने की संभावना जताई जा रही है. साल 2008 में चीन ओलंपिक पदक तालिका में नंबर वन पर रहा था. इसके बाद कभी चीन नंबर वन पर नहीं आ पाया. तब ओलंपिक की मेजबानी खुद चीन ने की थी और उसे उसका फायदा भी मिला था. 


टॉप-50 में रह सकता है भारत 
पदक तालिका में पिछली बार फ्रांस आठवें स्थान पर रहा था. इस बार उसके प्रदर्शन में सुधार की संभावना जताई जा रही है. फ्रांस पदक तालिका में तीसरे स्थान पर आ सकता है. वहीं, पिछले ओलंपिक में तीसरे स्थान पर रहे जापान के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है. जापान इस बार छठे स्थान पर जा सकता है. इसके अलावा भारत के फिर से टॉप 50 में रहने की संभावना है. 2020 में टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत 48वें नंबर पर रहा था. तब भारतीय एथलीटों ने एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीते थे. 


ये भी पढ़ेंः Paris Olympics 2024: ओलंपिक में 61 की उम्र में डेब्यू करेंगी ये महिला, जानें भारत का सबसे उम्रदराज एथलीट कौन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.