Paris Olympics: वो 5 खिलाड़ी जो चौथे नंबर पर रहे, ये पदक दिलाते तो मेडल टैली में अलग होती भारत की पोजिशन
Paris Olympics Medal Tally: पेरिस ओलंपिक में भारत पांचवीं बार चौथे स्थान पर रहा और पदक जीतने से चूक गया. अगर इन पांचों मौकों पर भारत पदक जीतने में कामयाब रहता तो मेडल टैली में भारत का स्थान काफी आगे होता, जानिए अभी भारत का कौनसा स्थान हैः
नई दिल्लीः Paris Olympics Medal Tally: पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के चौथे स्थान पर रहने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा और सोमवार को बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और निशानेबाजी में मिश्रित स्कीट टीम कांस्य पदक से चूक गई. पेरिस ओलंपिक में भारत पांचवीं बार पदक जीतने से चूक गया और खिलाड़ियों को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.
1. पेरिस ओलंपिक में दो पदक दिलाने वाली मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल में चौथे स्थान पर रही थीं.
2. वहीं तीरंदाजी में धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की जोड़ी मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी से हार गई.
3. इसी तरह पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अर्जुन बबूता चौथे स्थान पर रहे थे.
4. वहीं पदक के प्रबल दावेदार लक्ष्य बैडमिंटन पुरुष एकल मुकाबले में ली जी जिया से तीन गेम में 21-13, 16-21, 11-21 से हारकर कांस्य पदक जीतने से चूक गए.
5. इसी तरह निशानेबाज महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की यितिंग जियांग और लियू जियानलिन की जोड़ी से 44-43 से हार का सामना करना पड़ा.
अगर ये पांच खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भारत को पदक दिला देते तो भारत का पदक तालिका में स्थान मौजूदा पोजिशन से ज्यादा होता.
मेडल टैली में भारत का 59वां स्थान
बता दें कि भारत की झोली में अभी तक तीन कांस्य पदक ही आए हैं. मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिश्रित टीम पिस्टल में कांस्य जीता. इसके अलावा स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांसा हासिल किया था. तीन कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली में भारत 59वें स्थान पर है. वहीं 21 गोल्ड, 17 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज जीतकर कुल 52 पदक के साथ चीन पहले नंबर पर है.
अमेरिका में 19 गोल्ड, 29 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे और फ्रांस 12 गोल्ड, 14 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे नंबर पर है.
यह भी पढ़िएः Paris Olympics: ब्रॉन्ज मेडल मैच का वो पल जब हाथ से फिसली बाजी, इतिहास रचने से चूके लक्ष्य सेन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.