नई दिल्लीः  सुल्तान फजल अतराचली की पुनेरी पल्टन हरियाणा स्टीलर्स पर एक बड़ी जीत के साथ वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की अंक तालिका के टाप पर पहुंच गई है. गोचीबोवली इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए नौवें सीजन के 84वें मैच में पल्टन ने हरियाणा को 41-28 के अंतर से हराया. पल्टन के लिए असलम इनामदार (10) और मोहित गोयत (10) के अलावा कप्तान फजल (4) ने चमक दिखाई. पल्टन ने 14 टैकल प्वाइंट हासिल किए. हरियाणा के लिए के. प्रपंजन ने सबसे अधिक 8 अंक लिए जबकि डिफेंस में जयदीप दहिया ने तीन अंक लिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोगिंदर ने खोला हरियाणा का खाता 


तीसरे मिनट में ही आकाश ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ पल्टन को 4-0 से आगे कर दिया. इसके बाद डिफेंस ने मीतू का काम्बीनेशन टैकल कर हरियाणा को सुपर टैकल की स्थिति में धकेल दिया. जोगिंदर ने हालांकि असलम का शिकार कर दो अंक के साथ हरियाणा का खाता खोला. अगली रेड पर हालांकि मोहित ने जोगिंदर का शिकार कर लिया. फिर असलम ने प्रपंजन और नितिन का शिकार कर हरियाणा को आलआउट कर 11-3 की लीड ले ली. इसके बाद पल्टन ने फासला 10 का कर दिया. मैच की पहली डू ओर डाई रेड पर मोहित लपक लिए गए. 


पुनेरी पल्टन को मिला डिफेंस में 8 अंक


फिर 12 मिनट के बाद मंजीत ने हरियाणा को पहला टच प्वाइंट दिलाया. अगली रेड पर हालांकि पल्टन ने उन्हें लपक लीड 11 की कर ली. हालांकि मीतू ने पहली मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 7-17 कर दिया. हरियाणा ने फिर लगातार दो अंक के साथ वापसी के संकेत दिए. पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था. असलम ने मंजीत को सुपर टैकल कर हरियाणा की वापसी की संभावना पर ब्रेक लगा दी. पहला हाफ 20-10 से पल्टन के नाम रहा. पल्टन ने रेड में 10 और डिफेंस मे 8 अंक लिए हैं जबकि हरियाणा को रेड में पांच और डिफेंस में 4 अंक मिले हैं. 


पुनेरी पल्टन ने किया हरियाणा को आलआउट


ब्रेक के बाद पांच मिनट के भीतर पल्टन ने हरियाणा को दूसरी बार आलआउट कर 29-12 की लीड ले ली. मोहित ने पांच अंक की रेड के साथ उसका सूपड़ा साफ किया. हरियाणा का डिफेंस लगातार गलतियां कर रहा था और इसी कारण प्रपंजन के मल्टी प्वाइंट रेड के बाद भी पल्टन 15 अंक आगे थे. हरियाणा ने जल्द ही पल्टन को सुपर टैकल की स्थिति में डाला लेकिन बस्तामी की गलती के कारण पल्टन इस स्थिति से उबर गए. 10 मिनट बचे थे और स्कोर 31-17 था. ब्रेक के बाद असलम ने बोनस लिया और फिर सोमवीर ने डू ओर डाई रेड पर मीतू को लपक लिया. 


अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा पुनेरी पल्टन


इसके बाद असलम ने डू ओर डाई पर अंक लेकर फासला दोगुने से अधिक कर दिया लेकिन विनय ने 34वें मिनट में सुपर रेड कर हरियाणा को वापसी के लिए जरूरी साहस प्रदान किया. फासला हालांकि अभी भी 15 अंक था और सिर्फ पांच मिनट हाथ में थे. पल्टन ने इस क्षण के बाद भी दो अंक लिए. हरियाणा की टीम ने वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस तरह, पल्टन 15 मैचों में नौवीं कामयाबी के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि इतने ही मैचों मे आठवीं हार ने हरियाणा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 


ये भी पढ़ेंः सख्त हुआ BCCI! 'टीम चेतन शर्मा आउट', नई सेलेक्शन कमेटी के लिए मंगाए आवेदन



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.