नई दिल्ली: French Open 2022: स्पेन के राफेल नडाल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. उन्होंने रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब पर कब्जा किया. करियर में नडाल कभी फ्रेंच ओपन नहीं हारे. एक बार फिर उन्होंने फ्रेंच ओपन में अपनी बादशाहत दिखाई और नॉर्वे के कैस्पर रूड को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैस्पर रूड को राफेल नडाल ने दी करारी शिकस्त
36 साल के नडाल ने तीन सेट तक चले मुकाबले को 6-3, 6-3, 6-0 से अपने नाम कर लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला दो घंटे 18 मिनट तक चला.


नडाल ने जीता रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम
नडाल ने करियर का 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. नडाल अब तक फ्रेंच ओपन के फाइनल में नहीं हारे हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड बरकरार रखा है. नडाल ने पहली बार 2005 में इस खिताब पर कब्जा किया था. उसके बाद 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 में भी जीते. 


जोकोविच और फेडरर ने जीते 20-20 ग्रैंड स्लैम
उन्होंने चार यूएस ओपन, दो ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो विम्बलडन ओपन खिताब भी अपने नाम किया है. सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में राफेल नडाल दुनिया में नंबर एक हैं. उनके नाम 22 ग्रैंड स्लैम हैं. 


इस मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. दोनों ने 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. फेडरर 2018 के बाद से एक बार भी चैंपियन नहीं बने हैं. 


 



यह भी पढ़िएः न इरफान पठान न विलियमसन, उमरान मलिक ने इस कश्मीरी को दिया सफलता का श्रेय


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.