Rahul Dravid on Team India Exit from Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के 15वें संस्करण में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 101 रनों की विशाल जीत हासिल कर इतिहास रच दिया और एक अच्छे नोट पर टूर्नामेंट को अलविदा कह दिया. भारतीय टीम के लिये विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का पहला शतक लगाया तो वहीं पर भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट हासिल कर अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी. इससे पहले भारतीय टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मिली करीबी हार ने टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता


इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा के स्वभाव और टीम के अंदर रहने वाले माहौल को लेकर खुलासा किया है और साफ किया है कि टीम मैच जीते या हारे उससे फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि टीम में हमेशा माहौल अच्छा रहता है. भारत पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ मैच जीतने के बाद ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा, लेकिन सुपर फोर चरण में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मैच हार गया.


द्रविड़ ने मैच से पहले कहा, 'हमने चीजों को सामान्य तौर पर लिया है. हमने एक पिच पर कुछ गेम गंवाए, जिस पर बचाव करना आसान नहीं था. इसका मतलब यह नहीं है कि हम बेहतर टीम नहीं हैं, क्योंकि हमने एशिया कप में शुरूआती मैच जीते भी हैं.'


द्रविड़ ने टीम में अपनी भूमिका पर दिया जवाब


वर्तमान भारतीय टीम में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, द्रविड़ ने कहा, 'मैं अपनी भूमिका को कप्तान और टीम के समर्थन के रूप में देखता हूं. टीम को खुद से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने में मदद करना. लेकिन एक बार जब वे मैदान पर होते हैं. खिलाड़ियों और कप्तान को अपनी योजनाओं पर अमल करने और टीम को आगे ले जाने के लिए यह उनके ऊपर निर्भर करता है. मुझे लगता है कि रोहित काफी अच्छे दिख रहे हैं और पूरी टीम काफी हद तक ठीक है.'


अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने महज 21 रन पर 6 विकेट खो दिये. हालांकि इब्राहिम जादरान (64) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर अफगान की टीम शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बच गई और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन बना लिये और 101 रन से भारत ने मैच को जीत लिया.


इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: आसिफ-फरीद की झड़प पर ICC ने उठाया बड़ा कदम, बदतमीजी करने पर लगाया जुर्माना



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.