अश्विन ने फ्री हिट के बदले गेंदबाजों के लिए की ये खास मांग, सोशल मीडया पर हो रहे चर्चे
इंग्लैंड की धरती पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मुकाबले में अश्विन पर सभी की निगाहें होंगी.
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के मैदान पर प्रदर्शन के चर्चे तो होते ही रहते हैं, लेकिन कई बार खिलाड़ी मैदान के बाहर अपनी बयानबाजियों या कुछ अन्य कारणों से भी सुर्खियों में रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन का है, जो इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक अखबार में लिखे गए अपने कॉलम में फ्री हिट के नियम को बकवास बताते हुए कहा कि इसको क्रिकेट से हटा दिया जाना चाहिए.
लेग बाय को भी बताया अन्यायपूर्ण
अपने इस लेख में मांजरेकर ने क्रिकेट में फ्री हिट और लेग बाय जैसे नियमों को गेंदबाजों के लिए अनफेयर बताया है. उनके इस कॉलम का जवाब आर अश्विन ने ट्विटर पर दिया है. अश्विन का मानना है कि फ्री हिट अच्छा मार्केटिंग टूल है और इसे फैन्स ने भी काफी पसंद किया है. इसके साथ ही अश्विन ने गेंदबाजों के लिए एक खास नियम का मांग की है.
अश्विन ने की खास मांग
अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, 'कम ऑन संजय मांजरेकर, फ्री हिट शानदार मार्केटिंग टूल है, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया है. चलिए ऐसा करते हैं, गेंदबाज के हिस्से में एक फ्री बॉल जोड़ दी जाए, जब भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ दे. अगर फ्री गेंद पर विकेट मिल जाता है, तो गेंदबाज के हिस्से से और टीम के टोटल रन से 10 रन कम कर दिए जाएं.'
अश्विन ने इसके बाद एक और ट्वीट में लिखा, 'याद रहे आपको क्रीज तभी छोड़नी है, जब गेंदबाज के हाथ से गेंद निकल चुकी हो.' इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की ओर से खेलते हुए आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को एक मैच में मांकड़िंग आउट किया था, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
टेस्ट फाइनल में अश्विन से उम्मीदें
बता दें कि इंग्लैंड की धरती पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मुकाबले में अश्विन की धारदार गेंदबाजी और अंतिम समय में उनकी बल्लेबाजी पर सभी की निगाहें होंगी. विदेशी पिचों पर अश्विन का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.