IPL 2022: कार्तिक की तूफानी पारी के आगे दिल्ली बेदम, RCB ने दर्ज की बड़ी जीत
मार्श ने 14, कप्तान पंत ने 34, रोवमेन पॉवेल ने 0, ललित यादव ने 1 रन बनाया. वहीं RCB की ओर से सिराज ने 2 और हेजलवुड ने 3 विकेट झटके.
मुंबई: DC vs RCB March Report: आईपीएल के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी. 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी और वार्नर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. वार्नर ने 66 रन बनाए जबकि पृथ्वी शॉ ने 13 गेंद पर 16 रन जड़े.
मार्श ने 14, कप्तान पंत ने 34, रोवमेन पॉवेल ने 0, ललित यादव ने 1 रन बनाया. वहीं RCB की ओर से सिराज ने 2 और हेजलवुड ने 3 विकेट झटके.
दिनेश कार्तिक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
दिनेश कार्तिक की जीवनदान मिलने के बाद आखिरी ओवरों में खेली गयी तूफानी पारी और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पांच विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया.
मैक्सवेल ने 34 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आरसीबी को शुरुआती झटकों से उबारा. बाद में कार्तिक (34 गेंदों पर नाबाद 66 रन, पांच चौके, पांच छक्के) ने शाहबाज अहमद (21 गेंदों पर नाबाद 31 रन, तीन चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिये 97 रन की अटूट साझेदारी की.
आरसीबी ने आखिरी चार ओवर में 69 रन जोड़े. आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे आरसीबी ने पहले तीन ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (शून्य) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (आठ) के विकेट गंवा दिये थे जिससे स्कोर दो विकेट पर 13 रन हो गया.
कोहली- फाफ फिर रहे फ्लॉप
दिल्ली ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और मैक्सवेल के कुछ करारे शॉट के बावजूद पावरप्ले में 40 रन दिये. आरसीबी ने इसी स्कोर पर विराट कोहली (14 गेंदों पर 12 रन) का विकेट गंवा दिया जिन्हें ललित यादव ने बड़ी खूबसूरती से रन आउट किया.
आरसीबी की पारी का पहला छक्का मैक्सवेल ने नौवें ओवर में कुलदीप यादव पर लगाया. इस ओवर में उन्होंने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से कुल 23 रन लिये और फिर शार्दुल ठाकुर पर चौका जड़कर 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.