IPL 2021: RCB के लिए इस सीजन दिखेगा नया विकेटकीपर, इस धाकड़ बल्लेबाज ने भरी हामी
13 सालों से खिताब को तरस रही विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार नई ऊर्जा और पूरे जोश के साथ आईपीएल में उतर रही है.
नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें संस्करण की शुरुआत को केवल 13 दिन शेष हैं. सभी फ्रेंचाइजी अपनी अंतिम 11 बनाने में लग गयी हैं. 13 सालों से खिताब को तरस रही विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार नई ऊर्जा और पूरे जोश के साथ आईपीएल में उतर रही है. इस सीजन टीम में कई बदलाव भी नजर आ सकते हैं.
T-20 के सबसे धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स RCB के लिए करेंगे विकेटकीपिंग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर जानकारी दी गयी है कि इस सीजन में एबी डीविलियर्स विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका अदा करेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डिविलियर्स आमतौर पर विकेटकीपिंग नहीं करते हैं.
आईपीएल में भी वे नियमित विकेटकीपर की अनुपस्थिति में ही विकेटकीपिंग करते थे. हालांकि इस बार RCB के टीम प्रबंधन ने डीविलियर्स को पूर्ण विकेटकीपर के रूप में टीम में रखने की पुष्टि कर दी है.
गौरतलब है कि IPL का 14 सीजन अगले महीने 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस आईपीएल में डीविलियर्स बेंगलुरु के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. इस बार RCB ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं. इस बार ग्लेन मैक्सवेल भी RCB का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें- डेढ़ साल से शतक क्यों नहीं लगा पाए हैं विराट, जानिए क्या दिया जवाब
मोहम्मद अजहरुद्दीन और केएस भरत भी हैं विकल्प
RCB के लिए पिछले सीजन में विकेटकीपिंग करने वाले पार्थिव पटेल संन्यास ले चुके हैं. वहीं विकेटकीपर के तौर पर दो युवा विकल्प टीम के पास हैं. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजरूद्दीन और केएस भरत जैसे विकल्प आरसीबी के पास है.
RCB के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने कहा कि हमारे पास विकेटकीपर के तौर पर दो युवा विकल्प भी मौजूद हैं. मोहम्मद अजरूद्दीन नेचुरल एथलीट हैं और केएस भरत भी हमें विकल्प मुहैया कराते हैं. लेकिन फिलहाल हम इस बात से खुश हैं कि एबी विकेटकीपिंग के लिए उत्साहित हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.