नई दिल्लीः रिंकू सिंह को 21 दिसंबर से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की जगह ली है, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की थी. ऐसा पहली बार होगा कि रिंकू सीनियर स्तर पर राज्य की किसी टीम की कप्तानी करेंगे. इससे पहले उन्होंने मेरठ मैवरिक्स को यूपी टी20 लीग का खिताब जिताया था.


रिंकू ने कप्तान बनने पर जताई खुशी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिंकू ने अपनी कप्तानी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'यूपी टी20 लीग में नेतृत्व करना मेरे लिए बड़ा मौका था. इससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. मैंने यूपी टी20 लीग में गेंदबाजी (ऑफ स्पिन) भी आजमाई. मौजूदा समय का क्रिकेट एक संपूर्ण खिलाड़ी की मांग करता है - एक ऐसा क्रिकेटर जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों कर सके. अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहा हूं. उत्तर प्रदेश के कप्तान के तौर पर मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं.'


रिंकू को ऐसे समय में कप्तानी का प्रभार मिला है, जब उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, आईपीएल 2025 सीज़न के लिए कप्तान चुनने पर विचार कर रही है. हालांकि रिंकू ने कहा कि उनका ध्यान फिलहाल उत्तर प्रदेश की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने पर है.


IPL कप्तानी के बारे में नहीं सोच रहे रिंकू


उन्होंने कहा, 'मैं नए आईपीएल सीजन में केकेआर की कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मैं अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं ताकि उत्तर प्रदेश की टीम उस ट्रॉफी को फिर से जीत सके, जो हमने पहली बार 2015-16 में जीती थी.'


यह टूर्नामेंट चयनकर्ताओं को फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की वनडे टीम तय करने में मदद करेगा. रिंकू इस साल विश्व कप के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नियमित रूप से भारतीय टीम के सदस्य हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ दो वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में ठीक एक साल पहले अपना वनडे डेब्यू किया था.


रिंकू के लिस्ट-ए आंकड़े बेहद प्रभावशाली हैं. उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत और 94.8 के स्ट्राइक रेट से कुल 1899 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि रिंकू इस टूर्नामेंट को अपनी योग्यता साबित करने के मौके के रूप में नहीं देख रहे हैं.


मुझे मेहनत जारी रखनी होगीः रिंकू


उन्होंने कहा, 'मुझे भगवान पर भरोसा है. जब मैंने पिछले साल आईपीएल में लगातार पांच छक्के मारे थे, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनूंगा. वह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ. आज भी मुझे लगता है कि अगर भगवान ने मेरे लिए कुछ तय किया है तो मुझे वह जरूर मिलेगा, लेकिन इसके लिए मुझे अपनी मेहनत जारी रखनी होगी.'


यह भी पढ़िएः अश्विन के विकेटों में इस खिलाड़ी का रहा बड़ा योगदान, जानें शास्त्री ने किससे जोड़ी दिग्गज स्पिनर की सफलता?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.