नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली में टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. ये टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए सबसे ऐतिहासिक है क्योंकि वे करियर का 100वां मैच खेलने जा रहे हैं. इस मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा भड़क गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई नहीं पूछ रहा सही सवाल- रोहित शर्मा


रोहित शर्मा ने पहले विवाट कोहली के 100वें टेस्ट पर खुलकर बात की लेकिन जब उनसे कठिन सवाल पूछे जाने लगे तो वे असहज नजर आए. रोहित ने कहा कि कोई मुझसे सही सवाल पूछ ही नहीं रहा है. पत्रकार ने जब दर्शकों से जुड़ा हुआ सवाल किया तो रोहित ने कहा, ''ये सही सवाल है. आपको दर्शकों के बारे में, पिच के बारे में और प्लेइंग कॉम्बिनेशन के बारे में सवाल करना चाहिए.''



 


ये कहकर रोहित शर्मा आगे बढ़ गए और मोहाली की विकेट के बारे में बात करने लगे. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली के 100वें टेस्ट पर खुल कर बात की और उनके योगदान की तारीफ की. 


भारतीय टेस्ट टीम को कोहली ने मजबूती दी- रोहित 


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की उनके 100वें टेस्ट से पूर्व सराहना करते हुए कहा कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का पूरा श्रेय उन्हें जाता है. शुक्रवार से यहां श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ रोहित भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पारी का आगाज करेंगे. 


टेस्ट कप्तान के रूप में मैच से पहले अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम काफी अच्छी स्थिति में हैं.  इस प्रारूप में हम जहां है उसका पूरा श्रेय विराट को जाता है. इतने वर्षों मे उसने टेस्ट टीम के साथ जो किया है वह देखने में शानदार था. 


ये भी पढ़ें- अगर आता है बंदर भगाना तो सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जरूर जाना, जानिए क्यों?


श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला मैच कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा. कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा. यह लंबा सफर रहा है. इन 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने के दौरान हमने काफी क्रिकेट खेली. 


गौरतलब है कि कोहली से पहले भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा शामिल हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.