नई दिल्लीः आईपीएल 2023 का रोमांच खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसी बीच भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम ने जज्बे का शानदार नमूना किया है पेश 
रोहित शर्मा का कहना है कि टीम ने लगातार दो बार डब्ल्यूटीसी में अपनी जगह बनाकर अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश किया है. इसमें टीम के खिलाड़ियों की अहम भागीदारी रही है. खासकर तब जब टीम 2021 में इसी खिताबी मुकाबले में हार गई थी. 


'टीम के सभी खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार जज्बा'
रोहित शर्मा ने कहा, ‘साउथम्पटन में पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद हमने तुरंत ही एकजुट होकर आगे के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी. मेरा मानना है कि हमने इस चक्र में वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली. हमारे सामने कई बार चुनौती पेश की गई और उससे पार पाने के लिए केवल कुछ खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाया.’ 


'मनमुताबिक रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन'
रोहित ने अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भी शानदार वापसी की. उन्होंने कहा, ‘यह दो साल का चक्र है और इस दौरान हमने काफी टेस्ट मैच खेले. इस चक्र में कई खिलाड़ी खेले. हर अवसर पर किसी न किसी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी संभाली. हम उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे उन्होंने वैसा प्रदर्शन किया.’ 


'सभी खिलाड़ियों ने दिया सर्वोच्च योगदान'
वहीं, टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम के लिए अपना सर्वाच्च योगदान दिया. इनमें से कुछ खिलाड़ी अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम इस चक्र में योगदान देने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के प्रयास को याद करें.’ 


'2014 से हो गई थी शुरुआत'
टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘इसकी शुरुआत निश्चित तौर पर 2014 से हो गई थी. महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास ले लिया था और हम सभी खिलाड़ियों ने बहुत कम टेस्ट मैच खेले थे तथा हमें वहां से अपनी यात्रा शुरू करनी थी.’ 


'सीनियर खिलाड़ियों के बिना नहीं था आसान'
उन्होंने कहा, ‘सीनियर खिलाड़ियों के बिना यह आसान काम नहीं था लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि हमने जो अथक प्रयास किए, पिछले दोनों डब्ल्यूटीसी चक्र में हमें उसका फायदा मिला. हमने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है और यह आसान उपलब्धि नहीं है. हम भारत में 3-1 या 3-0 से सीरीज जीतना पसंद करते लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार क्रिकेट खेली. हम मनमाफिक परिणाम हासिल नहीं कर पाए लेकिन हमने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी जिसका परिणाम है कि हम आज फाइनल में है.’


ये भी पढ़ेंः Akash Madhwal: कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाला कैसे बना MI की जीत का नायक? जानें आकाश मधवाल की कहानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.