रोहित शर्मा को क्यों याद आया डेब्यू मैच, दिया ये बड़ा बयान
टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कई बड़े फेरबदल किए.
नई दिल्लीः टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कई बड़े फेरबदल किए. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा का लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करना लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. भारत के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए.
जानिए क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने नंबर-7 पर बल्लेबाजी के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, रोहित शर्मा ने कहा कि इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद मुझे मेरा डेब्यू मैच याद आ गया. भारतीय कप्तान ने कहा कि मैंने अपने डेब्यू वनडे मैच में नंबर-7 पर बल्लेबाजी की थी. वहीं, अब इस मैच में लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आया, तो मुझे अपने पुराने दिनों की याद आ गई. गौरतलब है कि पहले रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे. इस खिलाड़ी ने ओपनर के तौर पर पहली बार साल 2013 में खेलना शुरू किया.
टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को हराया
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में लोअर ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर उतरे रोहित शर्मा 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके जड़े. इसके अलावा विराट कोहली बल्लेबाजी करने नहीं आए. भारत के लिए ओपनर के तौर पर उतरे ईशान किशन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. ईशान किशन ने 46 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके औक 1 छक्का लगाया. भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 29 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज : शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायेर, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर, ओशाने थॉमस .
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.