नई दिल्लीः सर्जरी के बाद बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवरी कर रहे हैं. उन्होंने नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में नेट्स पर होने वाले मजेदार किस्से शेयर किए. उन्होंने नेट्स पर रोहित शर्मा और विराट के साथ बिताए समय के बारे में भी बताया. 


नेट्स पर विराट को चैलेंज देते हैं शमी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने पॉडकास्ट में विराट को लेकर कहा, 'नेट्स में हम एक-दूसरे को चैलेंज देना पसंद करते हैं. वो अच्छे शॉट्स मारना पसंद करता है जबकि मैं उसे आउट करना पसंद करता हूं. फ्रेंडशिप, बॉन्डिंग होती है, इसमें फोकस भी अच्छा होता है. वो चीजें बड़ा एन्जॉय करते हैं. रोहित तो पहले ही कहता है कि मैं इसे खेलना पसंद नहीं करता हूं.' 


 



शमी ने अर्शदीप सिंह का किया बचाव


उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान अर्शदीप सिंह की रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता पर सवाल उठाने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक की आलोचना की. इंजमाम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सुपर 8 मैच के बाद ये टिप्पणी की थी. जब अर्शदीप ने तीन अहम विकेट लिए थे. इंजमाम ने अर्शदीप की रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता पर संदेह जताते हुए कहा था कि किसी गेंदबाज के लिए 14वें या 15वें ओवर की शुरुआत में इस तरह की मूवमेंट हासिल करना असामान्य है.


इसके जवाब में शमी ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं इंजमाम भाई से एक ही बात कहना चाहता हूं कि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो क्या यह बॉल टैंपरिंग नहीं है? जो लोग उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, वे उनके निशाने पर होंगे.'


उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं है कि पूर्व खिलाड़ी होने के बावजूद आप ऐसी बातें कह सकते हैं. यहां तक ​​कि वसीम अकरम ने भी कहा कि अंपायर आपको गेंद कैसे देते हैं और इसमें कोई उपकरण लगाना संभव नहीं है. इस तरह की कार्टूनगिरी अच्छी नहीं है. ये बयान लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए हैं.'


यह भी पढ़िएः MS Dhoni से रिजवान की तुलना पर भड़के हरभजन सिंह, पाकिस्तान पत्रकार की लगाई क्लास, कहा- क्या फूंक रहे हो...


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.