गुवाहाटीः भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि उनकी ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को छोड़ने’ की कोई योजना नहीं है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की माने तो बोर्ड चाहता है कि 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक के नेतृत्व में एक युवा टीम तैयार की जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने दिया चौंकाने वाला बयान
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 श्रृंखला के लिए रोहित, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुभवी लोकेश राहुल को छोटे प्रारूप की टीम में शामिल नहीं किया गया था. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ पहली बात यह है कि लगातार मैच खेलना संभव नहीं है. 


ये भी पढ़ेंः कंझावला हादसे की पीड़िता के घर चोरी, परिवार ने इस शख्स पर जताया शक


आपको उन्हें (सभी प्रारूप के खिलाड़ियों को) पर्याप्त विश्राम देने की जरूरत है. मेरे साथ भी यही स्थिति है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने है. इस मामले में आईपीएल के बाद कुछ सोचूंगा. मैंने प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है.’बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप हार गई थी.


इस टूर्नामेंट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर कई सवाल उठे थे. इसके बाद माना जा रहा है कि टी20 से उनका करियर अब लगभग खत्म हो चुका है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.