IND vs PAK: बाएं हाथ के गेंदबाज के सामने घुटने टेक देते हैं कोहली-रोहित, आंकड़े दे रहे गवाही
एशिया कप 2023 में भारत-पाक मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की कलई खुल गई.
नई दिल्लीः एशिया कप 2023 में भारत-पाक मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की कलई खुल गई. शाहीन की तेज रफ्तार के आगे विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने घुटने टेक दिए. इसी बीच एक शर्मनाक रिकॉर्ड आया है जो बताता है कि आखिर विराट कोहली और रोहित शर्मा बाएं हाथों के गेंदबाज के सामने बेबस नजर आते हैं.
जानिए रोहित शर्मा का आंकड़ा
साल 2021 के बाद से अगर रोहित शर्मा के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने बाएं हाथ के गेंदबाज की 147 गेंदों का सामना किया है और महज 138 रन बनाए हैं. 4 बार वो इस दौरान शिकार बने हैं. उनका औसत महज 23 का रहा है.
विराट भी नजर आते हैं पस्त
विराट कोहली ने भी साल 2021 के बाद से बाएं हाथ के गेंदबाज को 98 गेंदों का सामना किया है और महज 87 रन ही बना सके हैं. साथ ही वो 21.75 के औसत से ही रन बना पाए हैं.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, ऋेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवनः फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
अगर बारिश ने डाला खलल तो...
अगर शनिवार को भारत के खिलाफ उनका खेल बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो पाकिस्तान सुपर 4 चरण में अपनी जगह पक्की कर लेगा. दूसरी ओर, रोहित शर्मा की अगुवाई वाले भारत को सुपर 4 के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए सोमवार को नेपाल को हराना होगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.