SA vs NED: नीदरलैंड्स की टीम ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका हारा, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप के 40वें मैच में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है जिसके चलते भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है तो वहीं पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला 41वां मैच वर्चुअल न
India Qualified for Semifinals: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप के 40वें मैच में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है जिसके चलते भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है तो वहीं पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला 41वां मैच वर्चुअल नॉकआउट क्ववार्टरफाइनल बन गया है. इसका मतलब है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच खेले जाने वाले मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई कर जाएगी.
सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई साउथ अफ्रीका
एडिलेड के मैदान पर रविवार को पहला मैच नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच खेला गया जिसमें 5 अंकों पर काबिज साउथ अफ्रीका की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बस जीत की दरकार थी, हालांकि नीदरलैंड्स की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को 13 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम के नाम से चोकर्स का टैग एक बार फिर से बरकरार रहा और खिताब जीतने का सपना उसका अधूरा रह गया.
जिम्बाब्वे से बिना खेले भारत हुआ क्वालिफाई
उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका की इस हार से भारत को भी फायदा हुआ है और अब वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. अब जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उसे टेबल टॉपर बनने के लिये खेलना है और इसका मतलब है कि रोहित शर्मा इस मैच में प्रयोग कर अपनी बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट कर सकते हैं. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में सिर्फ टॉस जीता और उसके बाद खेल के हर विभाग में पिछड़ी नजर आई.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी का आगाज किया और निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया. नीदरलैंड्स के लिये माइबर्ग (37), मैक्स ऑडेड (29), टॉम कूपर (35) और एकरमैन (41*) ने अहम पारियां खेली. वहीं गेंदबाजी में ब्रैंडन ग्लोवर (3 विकेट), फ्रेड क्लासेन (2 विकेट) और बैस डी लीड (2 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को 25 रन का आंकड़ा पार नहीं करने दिया.
इसे भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali T20 trophy: सरफराज के दम पर पहली बार चैम्पियन बनी मुंबई, आखिरी ओवर के रोमांच में हिमाचल को हराया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.