`मेरी बेटी यह गेम खेल रही है...` अब सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक वीडियो का हुए शिकार
Sachin Tendulkar Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर डीपफेक वीडियो का शिकार हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना डीपफेक वीडियो शेयर करते हुए इसे फर्जी वीडियो बताया. साथ ही उन्होंने लोगों से भी ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन दिखने पर तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई मशहूर हस्ती डीपफेक वीडियो का शिकार हुई है. इससे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी डीपफेक वीडियो का शिकार हुई थी.
नई दिल्लीः Sachin Tendulkar Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर डीपफेक वीडियो का शिकार हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना डीपफेक वीडियो शेयर करते हुए इसे फर्जी वीडियो बताया. साथ ही उन्होंने लोगों से भी ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन दिखने पर तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई मशहूर हस्ती डीपफेक वीडियो का शिकार हुई है. इससे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी डीपफेक वीडियो का शिकार हुई थी.
तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो
दरअसल भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी डीपफेक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है. टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें.'
उन्होंने आगे लिखा, 'सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए. उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो.'
सचिन के डीपफेक वीडियो में क्या है
दरअसल सचिन ने जो डीपफेक वीडियो जारी किया है इसमें स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट गेमिंग ऐप का नाम है. इस डीपफेक वीडियो में यह दिखाया जा रहा है कि सचिन इसका विज्ञापन कर रहे हैं और लोगों को पैसा कमाने में मदद के लिए इसे आजमाने के लिए कह रहे हैं. जबकि ये फर्जी वीडियो है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है.
जानिए क्या है डीपफेक वीडियो
बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए डीपफेक वीडियो बनाए जाते हैं. इसमें तकनीक की मदद से असली व्यक्ति की फर्जी वीडियो या ऑडियो बनाई जाती है जो रियल लगती है. इसमें रियल वीडियो में किसी अन्य का चेहरा या आवाज फिट कर दी जाती है.
सरकार भी बरत रही है सख्ती
बीते दिनों जब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था तो यह मामला सुर्खियों में आया था. केंद्र सरकार भी डीपफेक को लेकर सख्ती बरत रही है. सरकार ने इसके लिए सोशल मीडिया कंपनियों की जवाबदेही ठहराई है. वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डीपफेक को लेकर आगाह कर चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.