IND vs PAK मैच के बाद सबसे बड़ी बात सचिन तेंदुलकर ने कही, लेकिन...
कोहली ने नाबाद 122 और राहुल ने नाबाद 111 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 356 रन तक पहुंचाया.
नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल को बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि विश्व कप से पहले चोटी के छह बल्लेबाजों का फॉर्म में होना भारत के लिए सकारात्मक संकेत है.
जानिए क्या बोले मास्टर ब्लास्टर
तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, विराट (कोहली) और केएल (राहुल) को शतक जड़ने पर बधाई. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा सकारात्मक संकेत है कि उसके चोटी के छह बल्लेबाजों रोहित (शर्मा), शुभमन (गिल), विराट, केएल, ईशान (किशन) और हार्दिक (पंड्या) ने पिछले दो मैचों में विभिन्न चरणों में रन बनाए. बहुत अच्छा खेले. इसे बरकरार रखो.
हार्दिक-किशन ने भी बनाए थे रन
पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण के मैच में किशन और हार्दिक ने विषम परिस्थितियों में अर्धशतक जड़े थे जबकि इस प्रतिद्वंदी के खिलाफ सुपर चार के मैच में रोहित और गिल ने अर्धशतक बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद कोहली ने नाबाद 122 और राहुल ने नाबाद 111 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 356 रन तक पहुंचाया.
इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त दिखी. पहले बुमराह ने फिर उसके बाद कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटककर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत दिला दी. इस जीत के बाद टीम इंडिया का उत्साह निश्चित तौर पर बढ़ा होगा.
उधर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह का एशिया कप 2023 के बाकी बचे मैचों में खेलना संदिग्ध है. यह दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ सुपर चार के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने कहा कि शाहनवाज दहानी और जमान खान को एहतियात के तौर पर रऊफ और नसीम के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.