राजस्थान की शर्मनाक हार के बाद `भड़के` सैमसन, कहा- मेरे पास जवाब नहीं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में महज 59 रन पर ऑल आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रविवार को यहां कहा कि इस लचर प्रदर्शन का उनके पास अभी कोई जवाब नहीं है.
नई दिल्लीः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में महज 59 रन पर ऑल आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रविवार को यहां कहा कि इस लचर प्रदर्शन का उनके पास अभी कोई जवाब नहीं है. जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे कम स्कोर पर सिमट गयी.
112 रनों से हारी राजस्थान
टीम महज 10.3 ओवर बल्लेबाजी कर पायी और उसे 112 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. वेन पार्नेल (10 रन पर तीन विकेट), माइकल ब्रेसवेल (16 रन पर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (19 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शिमरोन हेटमायर (19 गेंद में 35 रन) के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. पावर प्ले में आधी टीम 28 रन पर पवेलियन लौट गयी और इसके बाद उबर नहीं सकी.
जानिए क्या बोले सैमसन
लीग के दूसरे हाफ में लगातार खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सैमसन ने प्रसारकों से कहा, ‘‘ वास्तव में यह एक बड़ा प्रश्न है. मैं इसके बारे में सोच रहा था और कहां गलती हुई. माफ कीजिएगा मेरे पास इसका जवाब नहीं है.’’ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल सहित राजस्थान के चार बल्लेबाज खाता खोले बगैर आउट हुए, जबकि संजू सैमसन केवल चार रन ही बना सके. सैमसन ने कहा कि आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां कुछ ही दिनों में उलटफेर हो सकता है.
हमारी योजना फेल रही
उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी आईपीएल के बारे में जानते हैं. हम जानते हैं कि कुछ दिनों में चीजें बदल सकती हैं. लीग चरणों के आखिर में मजेदार चीजें होती हैं. हमें मजबूत होना होगा, पेशेवर होना होगा और उस खेल के बारे में सोचना होगा .’’ बड़ी हार के कारण राजस्थान का नेट रन रेट खराब हुआ है. टीम 13 मैचों में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि टीम की योजना पावरप्ले में अधिक रन बनाने की थी क्योंकि बाद में रन बनाना मुश्किल होता. यह योजना हालांकि विफल रही.
उन्होंने कहा, ‘‘ हम आमतौर पर पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया. हमारे प्रदर्शन का आकलन करने में कुछ समय लगेगा. टी20 क्रिकेट की यही प्रकृति है, आपको पावरप्ले में आक्रामक रूख अपनाना होता है. जब आपको पता है कि पिच बाद में धीमी हो जायेगी तो यह और जरूरी हो जाता है.’’ आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि बड़ी जीत के बाद नेट रन रेट (एनआरआर) में सुधार से उनकी टीम को काफी फायदा होगा.
पिच को ठहराया दोषी
उन्होंने कहा कि पिच पर बल्लेबाजी करना वास्तव में मुश्किल था और आखिरी ओवरों में अनुज रावत (नाबाद 29) ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा, ‘‘ नेट रन रेट के लिहाज से हमें इसकी जरूरत थी. जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो यह वास्तव में मुश्किल पिच थी. पावरप्ले में भी गेंद नीची रह रही थी और हमें लगा कि 160 अच्छा स्कोर होगा. आखिरी ओवरों में बड़े शॉट्स ने हमें बहुत अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.