नई दिल्लीः श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास स्वीकार कर लिया गया है. जनवरी 2010 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले 34 वर्षीय थिरिमाने ने सोशल मीडिया के जरिये जुलाई में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से अलविदा कहने की घोषणा की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए बोर्ड ने क्या कहा
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने लाहिरु थिरिमाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कहने के फैसले को स्वीकार लिया है. थिरिमाने ने देश के लिए अपना अंतिम मैच मार्च 2022 में खेला था जिसमें वह बेंगलुरु टेस्ट में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. 


जानें कैसा रहा है करियर
थिरिमाने का 44 टेस्ट में औसत महज 26.43 का है और इसमें उन्होंने तीन शतक और 10 अर्धशतक जमाकर कुल 2,088 रन बनाये हैं. उन्होंने 127 वनडे में 3194 रन बनाये हैं जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. 


हसरंगा ने भी किया था संन्यास का ऐलान
इससे पहले श्रीलंकाई आलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. 26 वर्षीय हसरंगा ने यह निर्णय लिया है कि वह अपने सीमित ओवर करियर पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जहां वह श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.


हसरंगा ने 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू किया, और उन्होंने चार मैचों में चार विकेट लिए. हालांकि, व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनका सफलता अधिक रहा है, जहां उन्होंने 48 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेट और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 91 विकेट लिए हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.