नई दिल्ली: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी और अब उस पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन और विराट कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया को खली बड़ी साझेदारी की कमी


भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लगा कि बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी में बड़ी साझेदारी नहीं होने से भारतीय टीम मैच हार गई.


दोनों टीमों के बीच पहला वनडे बोलैंड पार्क में खेला गया था, जहां भारतीय टीम 31 रन से मैच हार गई थी.


चार विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका टीम ने 296 रन बनाए थे. रैसी वैनडेर डूसन (नाबाद 129) और कप्तान टेम्बा बावुमा (110) के दोहरे शतक से टीम को एक मजबूती मिली, जिसमें भारतीय टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रहे.


नहीं चला राहुल और पंत का बल्ला


टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए.  वहीं, दूसरे नंबर के बल्लेबाज धवन ने 79 और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए, जिसमें अंदेशा लगाया जा रहा था कि दोनों बल्लेबाज बड़ी साझेदारी निभाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


दोनों बल्लेबाज अपना अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गए. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पचास रन बनाए. 


धीमी विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल- शिखर


धवन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के दोनों बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. वहीं, इस विकेट पर जब कोई सेट बल्लेबाज आउट हो जाता है तो नए बल्लेबाज के लिए क्रीज पर जल्दी से रन बनाना आसान नहीं होता.


यह बल्लेबाजी के लिए सही विकेट नहीं है, गेंदबाजों को इसमें फायदा मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि टीम ने काफी अच्छे से बल्लेबाजी की लेकिन किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया और न ही कोई बड़ी साझेदारी निभा सका. 


भारत की बल्लेबाजी में क्या कमी थी, इस बारे में आगे बात करते हुए धवन ने विकेटों के गिरने का जिक्र किया. 


उन्होंने कहा कि हमारी शुरुआत अच्छी रही और मुझे लगता है कि यहां विकेट धीमा था, यह थोड़ा टर्न भी दे रहा था. इसलिए, जब आप 300 रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो मध्यक्रम बल्लेबाज के लिए शॉट्स खेलना आसान नहीं होता है और बल्लेबाज आते ही गेंद को मारना शुरू कर देता है.


ये भी पढ़ें-  BCCI का बड़ा फैसला, वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैचों में हुआ ये बदलाव


अगले साल है वनडे वर्ल्डकप


हमारे विकेट जल्दी गिरे, जिसका टीम में बहुत प्रभाव पड़ा. 2023 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए सिर्फ एक साल और 10 महीने बचे हैं, धवन ने महसूस किया कि मैच में विभिन्न स्थितियों के साथ टीम का मध्यक्रम मजबूत हो जाएगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.