नई दिल्लीः इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है. हर टीमें तैयारियों में जुट गई हैं. टीम इंडिया भी अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेल रही है. इसी बीच मोहाली में गुरुवार को खेले गए मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में एक खिलाड़ी का नाम काफी सुर्खियों में रहा और वो है शिवम दुबे का. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें शिवम दुबे की ताकत
शिवम दुबे लंबे कद के एक अच्छे बल्लेबाज हैं जो अपने लंबे लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही इस खिलाड़ी की जो सबसे बड़ी मजबूती है वो है गेंदबाजी. दरअसल, शिवम अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते हैं. इस मैच में भी दुबे ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. शुभमन ने एक विकेट लेकर नाबाद 60 रनों की पारी खेली.


लगातार अच्छा खेल रहे दुबे
लंबे समय के बाद दुबे की टीम इंडिया में वापसी हुई है. वह आईपीएल में कई शानदार पारियां खेल चुके हैं. वह पिछले साल चीन में एशियाई खेलों में भारत के स्वर्ण पदक जीतने वाले अभियान का भी हिस्सा थे. 


हार्दिक का हो सकते हैं विकल्प
भारतीय टीम में ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पंड्या का नाम आता है. लेकिन हार्दिक की चोट टीम इंडिया के लिए हमेशा एक मुसीबत बनी रहती है. ऐसे में टीम इंडिया में दुबे एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. दुबे ने इस मैच में अपने 2 ओवर के कोटे में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर के लिए यह एक यादगार रात थी, क्योंकि उन्होंने पहले टी20I में भारत के 159 रनों के सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए. ऐसा लगता है कि यह ऑलराउंडर टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए तैयार है. उन्हें इस मैच में मैन ऑफ दे मैच भी दिया गया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.