नई दिल्लीः भारत-न्यूजीलैंडल के बीच पहला वनडे मुकाबला हैदराबाद में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्टार यंग ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ा, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट दिया है. टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा करने वाले 5वें भारतीय हैं गिल
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली हैं. वे 50वें ओवर में 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए. वे वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर सके हैं. 


दुनिया के 10वें खिलाड़ी 
दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे में 10वीं बार दोहरा शतक आया है. इनमें सबसे ज्यादा 5 दोहरे शतक भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए हैं. गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं. गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े.



जानिए किसने खेली है सबसे बड़ी पारी
वनडे मुकाबलों में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा ने तीन बार (264), और (209) (208) रनों की पारी खेली है. इसके अलावा मार्टिन गप्टिल  (237*) वीरेंद्र सहवाग (219) क्रिस गेल  (215) फखर जमान  (210*) ईशान किशन  (210) शुभमन गिल ( 208) और सचिन तेंदुलकर ने 200 रनों की पारी खेली है.


विराट और धवन को भी छोड़ा पीछे
इस पारी के दौरान 106 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने 1000 हजार रन पूरे कर लिए. वे इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने 19 वनडे की 19 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए हैं. पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम था. विराट ने 27 मैचों की 24 पारियों में और धवन ने 24 मैचों की 24 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.