नई दिल्लीः Ind vs Nz: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल का मानना है कि टेस्ट सीरीज में भारत की हार की वजह बल्लेबाजों की स्पिन गेंदबाजी खेलने की कमजोरी रही. उन्होंने पुणे टेस्ट में भारत की हार के बाद पीटीआई से कहा कि मिशेल सेंटनर ने भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी को उजागर कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'यह गलत धारणा है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के बेहतर खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि उनके पास बेहतर स्पिनर हैं और वे विपक्षी बल्लेबाजों की कमजोरी को उजागर करने में सक्षम हैं. लेकिन इस पुणे टेस्ट में मिशेल सेंटनर ने शानदार प्रदर्शन करके उनके बल्लेबाजों को थोड़ा बेनकाब कर दिया.'


'लचर प्रदर्शन चिंता का विषय'


डूल ने कहा कि न्यूजीलैंड का स्पिन आक्रमण विश्व स्तरीय नहीं है और उनके सामने भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको इस तरह के अच्छे विकेटों पर खेलने की आदत हो जाएगी. लेकिन जब पिच टर्न लेना शुरू करती है तो आपकी कमजोरी उजागर हो जाती है. भारत लंबे समय तक टर्निंग विकेट पर खेलता रहा है. उसके पास अब भी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं.'


'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा करेंगे कोहली'


वर्तमान सीरीज में कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. यह अनुभवी बल्लेबाज अभी तक चार पारियों में तीन बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार बना. डूल ने हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान की फॉर्म को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया. उन्होंने कहा, 'स्पिन के खिलाफ कुछ मुद्दे हैं लेकिन वह अकेला बल्लेबाज नहीं है जो स्पिनरों को अच्छी तरह से नहीं खेल पाया. ऑस्ट्रेलिया में आपको इस तरह के विकेट नहीं मिलेंगे और वहां कोहली अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'


डूल ने कहा, 'वह (कोहली) पिछले चार-पांच वर्षों से तेज गेंदबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनकी फॉर्म चिंता का विषय है.'