सौरव गांगुली ने इस तारीख को बुलाई BCCI की सबसे बड़ी बैठक, बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर
बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा भेजी गई सूचना में बैठक की जानकारी दी गई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल सकते हैं.
मुंबई: बीसीसीआई ने 18 अक्टूबर को मुंबई में आमसभा की सालाना बैठक कराने की पुष्टि की है. बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा भेजी गई सूचना में यह जानकारी दी गई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल सकते हैं.
दो अहम बिंदुओं पर होगा मंथन
बैठक में बोर्ड के पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव पर भी बात की जायेगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में भारत के प्रतिनिधि का चयन भी होगा. फिलहाल दो उम्मीदवार दौड़ में हैं जिनमें 77 वर्षीय पूर्व दिग्गज प्रशासक एन श्रीनिवासन और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली शामिल हैं.
बैठक के एजेंडे में 29 बिंदु हैं. भारतीय क्रिकेटर संघ से शीर्ष परिषद में दो प्रतिनिधियों (एक महिला और एक पुरूष) का चयन होगा.
अब लौटेगा IPL का पुराना रूप
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के सत्र से कोविड-19 से पहले के अपने मूल प्रारूप में वापसी करेगा, जिसमें टीमें अपने घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलती थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस संबंध में बोर्ड से मान्यता प्राप्त इकाइयों को अवगत करा दिया है. वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण आईपीएल कुछ स्थानों पर ही आयोजित किया गया.
वर्ष 2020 में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थानों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खाली स्टेडियमों में किया गया था. वर्ष 2021 में इस टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन चार स्थानों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में किया गया. लेकिन अब महामारी नियंत्रण में है और इसलिए यह लीग घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान के पुराने प्रारूप में खेली जाएगी.
गांगुली ने राज्य इकाइयों को भेजे गए संदेश में कहा,‘‘ आईपीएल को अगले साल से घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलने के प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच अपने तय स्थल पर खेलेंगी.’’ बीसीसीआई 2020 के बाद पहली बार अपना पूर्ण घरेलू सत्र का आयोजन कर रहा है जिसमें टीमें घरेलू और विरोधी टीम के मैदान के पुराने प्रारूप में खेल रही हैं.
महिला IPL पर चल रहा मंथन
सौरव गांगुली ने 20 सितंबर को भेजे गए संदेश में कहा,‘‘ बीसीसीआई अभी बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल के आयोजन पर काम कर रहा है. इसका पहला सत्र अगले साल के शुरू में आयोजित किया जा सकता है.’’
ये भी पढ़ें- 'इस खिलाड़ी को करें बाहर और कार्तिक-पंत को एक साथ दें T20 WC की Playing 11 में मौका'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.