नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है जिससे दो दशक के उनके सुनहरे कैरियर पर विराम लग गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास


चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 39 वर्ष के अमला ने इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे को इसकी पुष्टि की. सर्रे ने ट्वीट किया ,‘‘ हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया . उन्होंने अपना कैरियर खत्म होने का ऐलान किया है. सर्रे की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.’’ 


दक्षिण अफ्रीका के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज


अमला ने 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेलकर दक्षिण अफ्रीका के लिये 18,672 रन बनाये. वह टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2012 में ओवल पर नाबाद 311 रन बनाये थे . अब अमला दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे. 


यह भी पढ़िए: सरफराज की अनदेखी, घरेलू क्रिकेट की तौहीन, सेलेक्टर्स पर बरसा पूर्व भारतीय गेंदबाज



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.